• Mon. Dec 23rd, 2024

    12 हजार के फोन पर Apple का स्टिकर लगाकर बेचने वाला गैंग गिरफ्तार

    Fake iPhone

    Fake Apple iPhone बेचने वाले गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये गैंग चीन से आईफोन के जेन्युइन बॉक्स को खरीदता था और 12 हजार रुपये के फोन के साथ उस पर स्टिकर लगाकर बेच देता था. ऐसे में आप भी चेक कर सकते हैं कि आपके पास मौजूद आईफोन नकली तो नहीं है.

    नोएडा पुलिस ने हाल ही में एक गैंग को पकड़ा है. ये गैंग फेक iPhone 13 को बहुत कम कीमत पर राजधानी में बेचता था. गैंग के पास से 60 फेक आईफोन्स भी बरामद किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया है कि ये गैंग दिल्ली से केवल 12 हजार रुपये में मोबाइल खरीदता था. फिर चीनी पोर्टल से जेन्युइन आईफोन बॉक्स 4,500 रुपये में खरीदता था. Apple स्टिकर्स के लिए ये गैंग 1,000 रुपये खर्च करता था. 

    कई लोग फेक आईफोन को सस्ते में खरीदने के झांझे में आ गए. इस वजह से जरूरी है कि आप चेक कर लें आपके पास मौजूद आईफोन डुप्लीकेट या रिफर्बिश्ड तो नहीं है.इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. 

    नकली आईफोन बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

    थाना सेक्टर 63 पुलिस ने अभियुक्त ललित त्यागी उर्फ प्रशांत प्रियदर्शी उर्फ मोनू, अभिषेक कुमार, रजनीश रंजन को बहलोलपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 60 नकली आईफोन, एक कार, 4 लाख 50 हजार रुपए नकद, फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं।

    अभियुक्तों द्वारा फर्जी आधार कार्ड पर फर्जी फर्म रजिस्टर्ड कराकर, नकली चाईना मेड आईफोन को सस्ते दामों मे दिल्ली से लाकर व आईफोन के डब्बे, सील व स्टीकर आदि को अलीबाबा वेबसाइट से आनलाईन खरीदकर व उनको पैक कर नोएडा में असली आईफोन 13 के दाम पर बेचकर लोगों से ठगी की जा रही थी, साथ ही ये गैंग सेक्टर 63 मे फर्जी एक्सचेंज को संचालित कर भारत सरकार को करोड़ो रुपये की राजस्व हानि भी पहुंचा रहा था।

    यह गैंग 12 हजार का नकली आईफोन व 4500 रु. का आईफोन का डिब्बा, 1000 रु. का स्टीकर लगाकर इसको कुल कीमत 17,500 रु. का बनाकर तैयार करता था और लोगों को 53,000 रुपए में बेचता था। यह गैंग इस आईफोन की मूल कीमत लगभग 66,000 रुपए है तथा उपरोक्त अभियुक्तगण जो स्टीकर एप्पल का ऑनलाइन मंगाते थे उसे ऐप के माध्यम से स्केन करके आईएमईआई असली दिखाता था।

    Share With Your Friends If you Loved it!