• Sun. Dec 22nd, 2024

    सहारनपुर: दूल्हे को छज्जे पर से देख रही युवतियों की फोटो खींचने पर गांव में तनाव

    Girls Were Standing On The Balcony

    सहारनपुर के लखनौती क्षेत्र के गांव बेगी नाजर में दूल्हे की बरात के दौरान युवतियों के फोटो खींचने को लेकर बरातियों और ग्रामीणों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें नौ लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से आठ को जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से 15 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। गांव शाहपुर में हुई इस झड़प में नौ लोग घायल हुए और पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

    Also read: US Open: Djokovic Advances as Djere Retires Mid-Match

    घटना तब शुरू हुई जब नूर आलम के बेटे की बरात शाहपुर निवासी आलिम के घर पहुंची। कुछ युवतियां मकानों की छतों से दूल्हे को देखने लगीं, और इस दौरान कुछ बरातियों ने जेसीबी से उनके फोटो खींचने शुरू कर दिए। इस पर ग्रामीणों ने विरोध जताया, जिससे कहासुनी के बाद स्थिति हिंसक हो गई।

    Also read: डीएस कॉलेज के हॉस्टल में फायरिंग; युवक की गर्दन में गोली लगी

    घटना में घायल महफूज, इसाक, बासा, कमरुद्दीन, सीना, लियाकत, आबिद, आसिफ, और इरफान को सीएचसी में भर्ती किया गया, जहां से आठ को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एक पक्ष के लियाकत और दूसरे पक्ष के लियाकत द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि चार लोगों का शांति भंग में चालान किया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

    Also read: Bengaluru Woman Wakes Up to Horrifying Scene, Discovers Friend Dead Beside Her

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “सहारनपुर: दूल्हे को छज्जे पर से देख रही युवतियों की फोटो खींचने पर गांव में तनाव”

    Comments are closed.