• Wed. Jan 22nd, 2025

    उत्तर प्रदेश के गोंडा में सौतेले पिता ने 4 साल की बेटी को पटक-पटककर मारा

    Crime

    उत्तर प्रदेश: गोंडा में 4 साल के बच्ची के हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है. एसपी विनीत जायसवाल के मुताबिक दतिया मध्य प्रदेश निवासी आरोपी बच्ची का सौतेला पिता है. उसने नशे की हालात में बच्ची के बहुत रोने पर नाराज होकर कटरा रेलवे स्टेशन के बाहर बाग में पहले उसके साथ दुराचार का प्रयास किया, बाद में पेड़ की जड़ पर पटक-पटक कर मार डाला और फरार हो गया. सोमवार को नवाबगंज पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है.

    Also Read: Tips for a Happier Start to the Week

    आरोपी का व्यक्तित्व और पिछला इतिहास

    आरोपी की पहचान विश्वनाथ वंशकार पुत्र रामदास वंशकार निवासी ग्राम जोरीतल थाना सेवढ़ा जिला दतिया मध्य प्रदेश के रूप में की गई.  बताया जाता है कि आरोपी का मृतक बच्ची की मां से प्रेम संबंध था. उसका पति 3 वर्ष पूर्व उसे छोड़कर चला गया था और बाद में बच्ची की मां भी अपनी बच्ची को आरोपी विश्वनाथ के पास छोड़कर चली गई, जो बच्ची को अपने पास रख कर उसका पालन पोषण कर रहा था.

    Also Read: Teen Dies By Suicide After Father Asks Her Not To Download Messaging App

    बीते 20 जून को आरोपी को स्थानीय लोगों ने एक बच्ची के साथ संदिग्ध अवस्था में नशे की हालात में देखा था और पूछताछ की थी. तब आरोपी ने बच्ची को अपनी बेटी बताया था और बच्ची ने भी उसे अपना पिता बताया था. उसका वीडियो भी वायरल हुआ था.

    Also Read: What is the Trainee Identification Number (TID)? Exploring Its Significance

    गोंडा में घटित घटना की विस्तृत जानकारी

    पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के मुताबिक कल 21 जून को आरोपी विश्वनाथ ने शराब पी रखी थी. जब बच्ची जोर-जोर से रोने लगी तो  गुस्से में आकर अभियुक्त ने कटरा रेलवे स्टेशन के बाग में उसके साथ दुराचार का प्रयास किया. बाद में उसको पेड़ की जड़ पर पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया.  हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था. उसको नवाबगंज पुलिस ने सोमवार को महेशपुर थाना इलाके से गिरफ्तार किया. आरोपी पर धारा 302 सहित पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

    Also Read: Meta Rolls Out AI Assistant In India On WhatsApp

    एसपी ने बताया कि 22 जून को थाना नवाबगंज क्षेत्र के कटरा रेलवे स्टेशन के पास चार वर्षीय बच्ची का शव प्राप्त हुआ था. इस संबंध में थाना नवाबगंज में अज्ञात के विरुद्ध मामाल दर्ज कर छानबीन शुरू की गई. इस घटना के 24 घंटे के अंदर नवाबगंज पुलिस ने हत्या आरोपी विश्वनाथ वंशकार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में बताया गया कि जिस बच्ची की उसने हत्या की. उस बच्ची की मां के साथ उसका प्रेम संबंध था.

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “उत्तर प्रदेश के गोंडा में सौतेले पिता ने 4 साल की बेटी को पटक-पटककर मारा”

    Comments are closed.