• Mon. Dec 23rd, 2024

    पाकिस्तान से भेजी 70 करोड़ की 11 किलो हेरोइन व 11.82 लाख बरामद

    Drugs

    पुलिस ने सीमा पार से हेरोइन की तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 11 किलो हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी कीमत एक लाख रुपये है। 70 करोड़ और रु। 11,820 नकद। दोनों तस्करों ने स्वीकार किया है कि हेरोइन की यह खेप पाकिस्तान से भेजी गई थी।

    दोनों से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों तस्कर श्रीनगर में किराए के मकान में रहते हैं। विशेष सूचना के आधार पर श्रीनगर पुलिस ने राजबाग में गुलाम मोहम्मद डार के घर पर छापा मारा।

    तलाशी के दौरान 11.089 किलो हेरोइन तथा 1182500 रुपये नकद बरामद किए गए। इस दौरान दो तस्करों कुपवाड़ा जिले के करनाह क्षेत्र के नचयान गांव के सज्जाद अहमद बडाना तथा अमरोई के जहीर अहमद टंच को गिरफ्तार किया गया।

    पुलिस के अनुसार यह राशि हेरोइन की बिक्री से जुटाई गई है। सूत्रों ने बताया कि दोनों ने पूछताछ में कबूल किया है कि वे इस धंधे में लंबे समय से हैं। ज्ञात हो कि सीमा पार से लगातार नार्को टेररज्मि को बढ़ावा दिया जा रहा है। कुपवाड़ा, बांदीपोरा तथा बारामुला में एलओसी से नशा तस्करी के कई मामले पहले भी पकड़ में आ चुके हैं।

    नशे की खेप पाकिस्तान से आई है। राजबाग थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। आगे भी नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। 

    Share With Your Friends If you Loved it!