• Wed. Jan 22nd, 2025

    श्रद्धा की तरह बांग्लादेश में हिंदू लड़की का कत्ल, टुकड़ों में काट नाली में बहाया

    दिल्ली में श्रद्धा वालकर की हत्या की तरह ही बांग्लादेश में एक खौफनाक मर्डर का खुलासा हुआ है. श्रद्धा के लिव इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने 18 मई को उसकी हत्या करके उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे. कुछ इसी अंदाज में बांग्लादेश में भी एक हिंदू लड़की की बर्बर हत्या का मामला सामने आया है. अबु बकर और कविता रानी की मुलाकात कुछ दिन पहले ही हुई थी. दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. बाद में अबु बकर ने उसकी हत्या कर दी. शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. उसके टुकड़ों को नाली में बहा दिया और धड़ से सिर अलग कर पोलीथीन में पैक करके अपने किराए के घर में रख दिया.

    6 नवंबर को जब अबु बकर अपने काम पर नहीं पहुंचा तो ट्रांसपोर्ट फर्म के मालिक ने उसके घर पर एक कर्मचारी को देखने के लिए भेजा. अबु बकर वहां नहीं मिला और उसके घर पर बाहर से ताला लगा हुआ था. जब मालिक को यह बात पता चली तो उसने पुलिस को इस बारे में सूचना दी कि अबु संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया है. जिसके बाद पुलिस ने उसके घर का ताला तोड़ा तो फ्लैट के अंदर एक डेडबॉडी मिली. जिसका सिर काटकर अलग से एक पॉलीथीन में पैक किया गया था.

    5 दिन पहले ही मिले, हुआ प्यार, फिर…

    इस सनसनीखेज अपराध के बाद पुलिस ने अबु बकर पर हत्या का मामला दर्ज किया. लड़की की पहचान कविता रानी पिता कालीपद बाचा के रूप में की गई है. पुलिस ने अबु को उसकी लिव इन पार्टनर सपना के साथ गिरफ्तार किया गया. बांग्लादेश रेपिड एक्शन बटालियन (RAB) एक अधिकारी ने बताया कि अबु बकर और सपना करीब 4 साल से गोबरचाका चौराहे के पास पिछले करीब 4 साल से रह रहे थे. वह दोनों 5 दिन पहले ही एक दूसरे से मिले थे. वह इसी दौरान एक दूसरे के बहुत क्लोज आ गए. इसके बाद अबु ने उसकी हत्या करके कई टुकड़े कर दिए.

    लिव इन पार्टनर के जाने के बाद किया इनवाइट

    5 नवंबर को अबु बकर ने कविता को अपने घर पर इनवाइट किया था जब सपना काम पर गई हुई थी. लेकिन सपना काम से वापस आ गई और इन दोनों के और अबु के बीच बहस शुरू हो गई. जिसके बाद अबु ने कविता की गला दबाकर हत्या कर दी. उसने शरीर से सिर काटकर अलग किया. उसके हाथों के कई टुकड़े किए और नाली में बहा दिया. उसके सिर को एक पॉलिथीन बैग में पैक किया और बाकी शरीर के टुकड़े को एक बॉक्स में बंद कर दिया. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया.

    Share With Your Friends If you Loved it!