• Sun. Apr 13th, 2025

    हिंदी में ‘माफ कीजिए’ कहने पर मुंबई में 2 महिलाओं को पीटा, मराठी में बात करने की दी चेतावनी

    maxresdefault

    मुंबई के डोंबिवली में मंगलवार को मराठी में बात नहीं करने को लेकर दो महिलाओं के साथ मारपीट की गई. इनमें से एक महिला ने अपनी गोद में एक बच्चा ले रखा था. मराठी में बोलने की जगह हिंदी में ‘माफ़ करें’ कहने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्हें पीट दिया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कहा कि वे इस मामले की जांच कर रही है.

    Also read:सोना 56,000 रुपये होगा? जानिए इसकी वजह

    महिलाओं ने विष्णुनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि उसी बिल्डिंग में रहने वाले शख्स ने पीछे बैठी महिला की बांह मरोड़ दी.

    विवाद के दौरान महिलाओं पर हमला, नौ महीने के बच्चे की भी नहीं रही चिंता

    विवाद के समय आरोपी के परिवार की चार-पांच महिलाएं और दो युवक वहां पहुंचे और कथित तौर पर दोनों महिलाओं की पिटाई कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने भी कहा कि उन्हें गोद में लिए नौ महीने के बच्चे की भी चिंता नहीं थी.शिकायतकर्ता ने कहा कि ‘माफ करना’ कहना एक सामान्य शिष्टाचार है, लेकिन आरोपी का रिएक्शन बेहद बुरा था.

    Also read:Manoj Kumar Death: अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक की लहर, एक्टर्स ने जताया दुख; बोले- ‘देश की धड़कन..’

    वहीं विष्णु नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक संजय पवार ने कहा कि जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. पुलिस जांच कर रही है कि क्या यह घटना किसी पुराने विवाद से शुरू हुई है.बाद में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर कहा कि मनसे कार्यकर्ता होने का दावा करने वाले लोग बैंक शाखाओं में जा रहे हैं और कर्मचारियों को धमका रहे हैं. बाद में राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं से आंदोलन बंद करने को कहा.

    Also read:जितेंद्र की इस फिल्म से पड़ गया था धर्मेंद्र, अमिताभ, राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स का करियर खतरे में

    Share With Your Friends If you Loved it!
    3 thoughts on “हिंदी में ‘माफ कीजिए’ कहने पर मुंबई में 2 महिलाओं को पीटा, मराठी में बात करने की दी चेतावनी”
    1. I am usually seeking for brand spanking new data on this significant issue,
      and was especially happy when I discover sites which have been well-composed
      and well-investigated. I want to thank you for offering
      this superb wisdom, and I am looking forward to learning significantly more out of
      your blog in the near future.

    Comments are closed.