• Fri. Nov 22nd, 2024

    भारतीय बैंकों पर बड़े साइबर हमले से 300 छोटे बैंकों के पेमेंट सिस्टम अस्थायी रूप से बंद

    Ransomware attack

    भारतीय बैंकों पर एक बड़ा साइबर हमला हुआ है, जिससे लगभग 300 छोटे बैंकों को देश के प्रमुख पेमेंट नेटवर्क से अलग कर दिया गया है। यह कदम हमले के बाद किसी बड़े खतरे को रोकने के लिए उठाया गया है। यह साइबर हमला एक कंपनी पर हुआ, जो इन बैंकों को तकनीकी सेवाएं प्रदान करती है। इस घटना के चलते इन बैंकों के पेमेंट सिस्टम अस्थायी रूप से बंद हो गए हैं। यह जानकारी सीधे तौर पर मामले से जुड़े दो सूत्रों ने रॉयटर्स को दी।

    Also Read: बैडमिंटन के राउंड ऑफ-16 में आज आमने-सामने होंगे लक्ष्य और प्रणय

    यह साइबर हमला ‘सी-एज टेक्नोलॉजीज’ नाम की कंपनी पर हुआ है। कंपनी देशभर के छोटे बैंकों को बैंकिंग टेक्नोलॉजी सिस्टम उपलब्ध कराती है। रॉयटर्स ने ‘सी-एज टेक्नोलॉजीज’ से इस बारे में ईमेल के जरिये प्रतिक्रिया मांगी, लेकिन कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी रॉयटर्स के ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया।

    Also Read: Nitin Gadkari urged FM Nirmala Sitharaman to remove GST on life and medical insurance premiums

    NPCI ने ‘सी-एज टेक्नोलॉजीज’ की सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित की

    भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) भुगतान प्रणालियों की देखरेख करने वाली संस्था है। NPCI ने बुधवार देर रात एक सार्वजनिक सूचना जारी कर कहा कि उसने ‘सी-एज टेक्नोलॉजीज’ को NPCI की ओर से संचालित खुदरा भुगतान प्रणाली तक पहुंचने से अस्थायी रूप से अलग कर दिया है। NPCI ने कहा, ‘सी-एज’ द्वारा सेवा प्राप्त करने वाले बैंकों के ग्राहक अलग-थलग रहने की इस अवधि के दौरान भुगतान प्रणालियों का उपयोग नहीं कर पाएंगे।’

    Also Read: केरल भूस्खलन: मरने वालों की संख्या बढ़कर 143 हुई, दो दिनों का राजकीय शोक घोषित

    साइबर हमले से बचाव के लिए 300 छोटे बैंकों को भुगतान नेटवर्क से अस्थायी रूप से अलग किया गया

    एक रेगुलेटर अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि लगभग 300 छोटे बैंकों को देश के व्यापक भुगतान नेटवर्क से अलग कर दिया गया है। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि साइबर हमले का असर और न फैले। सूत्रों में से एक ने कहा, ‘इनमें से ज्यादातर छोटे बैंक हैं और देश के भुगतान तंत्र की मात्रा का लगभग 0.5% ही प्रभावित होगा।’

    Also Read: कोचिंग संस्थानों को रेगुलेट करने के लिए कानून लाएगी दिल्ली सरकार

    भारत में लगभग 1,500 सहकारी और क्षेत्रीय बैंक हैं, जिनका संचालन ज्यादातर बड़े शहरों के बाहर होता है। सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि इनमें से कुछ बैंक प्रभावित हुए हैं। दूसरे सूत्र ने कहा कि NPCI यह सुनिश्चित करने के लिए एक ऑडिट कर रहा है कि हमला और न फैले। बैंकिंग उद्योग के सूत्रों ने बताया कि RBI और भारतीय साइबर अधिकारियों ने पिछले कुछ हफ्तों में भारतीय बैंकों को संभावित साइबर हमलों के बारे में चेतावनी दी थी।

    Share With Your Friends If you Loved it!
    3 thoughts on “भारतीय बैंकों पर बड़े साइबर हमले से 300 छोटे बैंकों के पेमेंट सिस्टम अस्थायी रूप से बंद”

    Comments are closed.