कानपुर में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें बंशीधर तंबाकू कंपनी के कई स्थानों पर छापेमारी की गई है. यह छापेमारी शुक्रवार को शुरू हुई और शनिवार को भी जारी रही। सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की 20 टीमें अहमदाबाद, कानपुर, आंध्र प्रदेश, और दिल्ली में रेड कर रही हैं. पांच राज्यों में तंबाकू कंपनी से जुड़े अन्य स्थानों पर भी छापेमारी हो रही है. बंशीधर कंपनी को तंबाकू का व्यापार कच्चे पर्चों में किया जाने का आरोप है, और उसे टर्नओवर दिखाने में भी हेराफेरी करने का आरोप लगाया जा रहा है.
Also Read: नितिन गडकरी ने वीडियो क्लिप साझा करने पर कांग्रेस को कानूनी नोटिस भेजा
बंशीधर तंबाकू कंपनी के मालिक के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी
दस्तावेज में कंपनी ने टर्नओवर 20 से 25 करोड़ का दिखाया है. हालांकि 100-150 करोड़ का टर्नओवर है. ऐसे में माना जा रहा है कि मामला टैक्स चोरी के साथ साथ जीएसटी चोरी का भी है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की एक टीम ने दिल्ली में घर पर भी दस्तक दी है. बंशीधर तंबाकू कंपनी के मालिक का घर दिल्ली में है. दिल्ली के घर आयकर अधिकारियों ने बड़ा घपला पकड़ा है. आयकर विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर टैक्स की गड़बड़ियों को पकड़ने का काम कर रही है.
Also Read: Rolls Royce, Lamborghini, Crores Of Cash Seized From Tobacco Baron’s Home
आयकर विभाग की टीम ने महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए
बताया जा रहा है कि दिल्ली वाले घर से आयकर विभाग की टीम को महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं. गुरुवार दोपहर बंशीधर तंबाकू कंपनी के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने एक साथ धावा बोल दिया था. बंशीधर तंबाकू कंपनी नामी पान मसाला घरानों को उत्पाद की सप्लाई करती है. आयकर विभाग की टीम ने बंशीधर तंबाकू कंपनी के दफ्तर को कब्जे में ले लिया. दफ्तर में दस्तावेजों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई. कर्मचारियों के फोन तक जब्त कर लिए गए. बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई.
Also Read: Leopard population in Maharashtra rises to 1,985