• Mon. Dec 23rd, 2024

    कानपुर: अकाउंटेंट के घर में मिली 10 लाख की शराब, गिरफ्तार

    Kanpur, UP liquor sealed from Accountant's house

    कानपुर, उत्तर प्रदेश में एक अकाउंटेंट के घर में दस लाख रुपये कीमत की शराब मिली है. पुलिस अब इस घटना की जांच कर रही है, जिसमें यह निर्धारित करने का प्रयास किया जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब कैसे आई. आरोपी को हिरासत में लिया गया है और उससे जांच के लिए पूछताछ की जा रही है.

    Also Read: शेयर बाजार में नुकसान, Rummy खेलने में गवाया पैसा… कर्ज चढ़ा तो कॉलेज की छात्रा का किया अपहरण और कर दी हत्या

    बता दें कि इस समय चुनावी माहौल है. ऐसे में पुलिस सख्ती से चेकिंग अभियान चला रही है. इसी बीच पुलिस ने एक इनपुट के आधार पर बीती रात मकड़ी खेड़ा इलाके में छापा मारकर एक घर से 10 लाख की शराब बरामद की. पुलिस का कहना है कि यहां अखिलेश्वर नाम के अकाउंटेंट के घर में यह शराब रखी थी, जिसे बरामद कर लिया गया है.

    Also Read: Rameshwaram cafe blast: NIA detains two suspects from West Bengal

    पुलिस ने शराब की जो पेटियां बरामद की हैं, उनमें अंग्रेजी शराब की 300 बोतलें रखी हुई थीं. चुनाव की घोषणा होने के बाद से पुलिस टीमें पूरे शहर में सख्ती से चेकिंग अभियान चला रही हैं.

    Also Read: बेंगलुरु: रामेश्वरम कैफे में धमाके को अंजाम देने वाला पकड़ा गया, साजिशकर्ता भी डिटेन

    कानपुर: शराब बरामद करने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

    इस मामले को लेकर एसीपी अभिषेक पांडे का कहना है कि शराब बरामद करने के बाद पुलिस ने आरोपी अखिलेश्वर को हिरासत में ले लिया है. इस पूरे मामले को लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.

    Also Read: Exploring Maharashtra’s Tallest Peak: Kalsubai

    एसीपी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी. चुनावी माहौल के बीच इतनी शराब किस मकसद से इकट्ठी की, इसको लेकर अधिकारी जांच-पड़ताल कर रहे हैं.

    Also Read: माइकल जैक्सन की बायोपिक का फर्स्ट ट्रेलर हुआ जारी

    Share With Your Friends If you Loved it!