• Mon. Dec 23rd, 2024

    बेटी को चूमा, बोले- डॉक्टर बनाना, फौज में मत भेजना:CRPF जवान की पत्नी ने कहा- रोते हुए पति का VIDEO बनाया, हाथ कांप उठे

    वो 18 घंटे…जब याद करती हूं तो रूह कांप जाती है। पूरी रात रो-रो कर निकाली। बेटी कहती रही- पापा हम आपसे बहुत प्यार करते हैं। आप कहीं मत जाना। सुबह तीनों गले लगकर रोते रहे। नरेश एक दम से उठे और पास कमरे में गए। मैं पीछे दौड़ी, तब तक वो खुद को गोली मार चुके थे।

    यह झकझोर देने वाली दास्तान है CRPF के कॉन्स्टेबल नरेश जाट की पत्नी उर्मिला की। नरेश जाट, जिसने 11 जुलाई को खुद को गोली मार सुसाइड कर लिया। आरोप था कि उसके साथ वाले अधिकारी और साथी परेशान करने लगे थे। इससे पहले 10 जुलाई रविवार को उसने परिवार को बंधक बना लिया।

    18 घंटे तक पत्नी उर्मिला और 6 साल की बच्ची कनिशा के साथ कमरे में बंद रहा। उस रात क्या हुआ यह जानने दैनिक भास्कर की टीम नरेश जाट के गांव राजोला (पाली) पहुंची।

    Share With Your Friends If you Loved it!