आजकल कार दौड़ा रील बनाना आम होता जा रहा है, लेकिन यह काम खतरनाक भी हो सकता है। यह बात कुछ युवाओं को समझ में नहीं आती है और वे अपने टशन में रहते हैं। हाल ही में महाराष्ट्र के नागपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां कुछ युवाओं ने शराब पीकर रफ ड्राइविंग की, जिसके परिणामस्वरूप दो युवाओं की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।
5 स्टूडेंट्स में सभी की उम्र 19 से 20 साल
Also read: Indian cricket team unlikely to visit Pakistan for Champions Trophy 2025
मिली जानकारी के अनुसार, नागपुर में इस कार में 5 स्टूडेंट्स सवार थे, जिनकी उम्र 19 से 20 साल के बीच थी। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि दो छात्रों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी युवक अपने एक मित्र की जन्मदिन पार्टी मनाकर लौट रहे थे। दुर्घटना सुबह 2:30 बजे नागपुर के सामने रोड पर हुई। सभी छात्र शराब की पार्टी करके बिना किसी को बताए अपने पिता की कार लेकर निकल गए थे।
बिरयानी खाने के चक्कर में निकले
शराब पार्टी करने के बाद सभी की बिरयानी खाने की उनकी इच्छा हुई, फिर बिरयानी की खोज में वह घर से रवाना हुए। मौज मस्ती के मूड में होने से ऊंची आवाज में म्यूजिक सिस्टम बजाते हुए उन्होंने क्लिप भी बनाई, मौज मस्ती की धुन में उन्होंने कार की स्पीड तेज कर दी और इसका एहसास भी नहीं हो पाया फिर कार कंट्रोल से बाहर हो गई और बैरिकेड से टकराने के बाद तीन-चार पलटी खा गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की और पुलिस की इसकी सूचना दी। इस दुर्घटना में 2 युवकों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए।
पुलिस कमिश्नर ने दी जानकारी
Also read: Rahul Gandhi posts 5-minute-long video on Manipur visit, has a message for PM Modi
नागपुर के पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंघल ने बताया कि अस्पताल में भर्ती 3 छात्रों में से दो की हालत में मामूली सुधार हुआ है। एक की अवस्था चिंताजनक है और दो की मौत हो गई है। यह बच्चे कर में बैठकर रील बना रहे थे और गलत तरीके से गाड़ी चला रहे थे। गाड़ी आउट ऑफ कंट्रोल हो गई। जिससे यह हादसा हो गया। घटना में गाड़ी का काफी नुकसान हुआ है, जिससे साफ पता चल रहा है कि गाड़ी काफी स्पीड में थी। वहीं, छात्रों में शराब सेवन का भी प्रमाण मिला है।
[…] Also Read:शराब पार्टी, कार, और बिरयानी: नशे में ड्… […]