महाराष्ट्र में मुंबई के पास अंबरनाथ में एक बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता के दौरान अंधाधुंध फायरिंग की गई। बताया जा रहा है कि बैलगाड़ी की दौड़ को लेकर दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद मारपीट हुई और उसके बाद फायरिंग की घटना सामने आई। घटना की सूचना मिलने के बाद शिवाजीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसमें पुलिस के मुताबिक,15 से 20 राउंड फायरिंग हाेने की बात सामने आई है। साथ ही इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
जांच के मुताबिक, यह घटना अंबरनाथ MIDC में सुदामा होटल के नजदीक हुई। पनवेल के पंढरीशेठ फड़के और कल्याण के राहुल पाटिल के बीच बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता के दौरान किसी बात को लेकर बहस हुई थी जिसके बाद फड़के समूह के लोगों ने पाटिल समूह के लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
कुछ लोग सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के आसपास खड़े हैं, तभी सड़क के दूसरी तरफ से अचानक गोलियां चलाई जाती हैं। इस दौरान सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया। वहीं अभ घटना के बाद शिवाजी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि अब स्थिति नियंत्रण में है और घटना की जांच की जा रही है.