• Sun. Dec 22nd, 2024

    महाराष्ट्र: नमाज से लौटते बच्चे को किडनैप किया, 23 लाख के चलते कर डाली हत्या

    kidnapping

    महाराष्ट्र में एक 9 साल के बच्चे का अपहरण किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई. आरोपी ने बच्चे को किडनैप किया था और फिर उसके परिवार से फिरौती मांगी थी. इलाके के लोगों को जब यह बात पता चली, तो उन्होंने बच्चे की खोज शुरू की, पुलिस भी खोज में शामिल हो गई.

    Also Read: Mumbai becomes Asia’s billionaire capital, topped by Mukesh Ambani

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना ठाणे के बदलापुर इलाके स्थित गोरेगांव विलेज की है. यहां रहने वाला 9 साल का इबाद कक्षा 4 का छात्र था. रविवार, 24 मार्च की शाम नमाज अदा करने के बाद इबाद मस्जिद से निकला. तभी इलाके के रहने वाले सलमान मौलवी ने उसे अगवा कर लिया. और एक बोरे में भर कर घर के पीछे के आंगन में छुपा दिया.

    Also Read: Virat Kohli Breaks ‘Mr IPL’ Suresh Raina’s Record with Sensational T20 Feat

    इधर काफी देर तक इबाद के घर न लौटने पर घरवालों ने उसे आस-पास ढूंढना शुरू किया. लेकिन तभी इबाद के पिता मुदस्सिर के पास एक फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने उनके बेटे के एवज में उनसे 23 लाख रुपये की मांग की. लेकिन बिना ज्यादा डिटेल दिए कॉल अचानक कट गया. इबाद के पिता ने तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस और इलाके के लोगों ने मिलकर इबाद को ढूंढना शुरू कर दिया. 

    Also Read: Bihar: 1 Dead, 30 Feared Trapped As Bridge Under Construction Collapses

    दबाव बढ़ने पर सलमान ने फोन में सिम कार्ड बदलकर मौके से भागने की कोशिश की. पकड़े जाने के डर से सलमान ने इबाद की हत्या कर दी. और लाश को बोरे में रख अपने घर में ही छिपा दिया. सोमवार, 25 मार्च की दोपहर पुलिस कॉल लोकेशन ट्रैक कर सलमान के घर पहुंची. घर की तलाशी के दौरान उन्हें बोरे के अंदर इबाद की लाश मिली. इसके बाद पुलिस ने सलमान और उसके भाई शाफुआन को गिरफ्तार कर लिया.

    Also Read: Arvind Kejriwal produced before Rouse Avenue Court by ED

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “महाराष्ट्र: नमाज से लौटते बच्चे को किडनैप किया, 23 लाख के चलते कर डाली हत्या”

    Comments are closed.