• Mon. Dec 23rd, 2024

    छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर

    Naxali Encounter

    छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शुक्रवार सुबह जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और नक्सलियों के बीच एक मुठभेड़ हुई, जिसमें 10 नक्सली मारे गए। बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने इस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए कहा, “सुकमा के दक्षिणी इलाके में डीआरजी के साथ हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए। मौके से एके-47, एसएलआर और अन्य कई हथियार बरामद किए गए हैं। तलाशी अभियान अभी जारी है।”

    Also Read: IPL 2025 to Kick Off on March 14; Schedule for Next Three Seasons Announced

    समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सली सदस्यों की सूचना पर डीआरजी और सीआरपीएफ के जवान रवाना हुए थे। सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के कोराजुगुड़ा, दंतेपुरम, नगराम और भंडारपदर गांवों के जंगल की पहाड़ियों में डीआरजी टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

    Also Read: Thane: Man ‘Playfully’ Slaps 3-Year-Old Niece, Leading to Her Death; Burns Body to Conceal Incident

    छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का खात्मा मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य

    माओवादियों के खिलाफ जारी इस अभियान को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि उनकी सरकार नक्सलवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने कहा कि बस्तर में विकास, शांति और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बस्तर में शांति, विकास और प्रगति का युग लौट आया है। सुरक्षा बलों को उनके साहस और समर्पण के लिए बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का खात्मा निश्चित है।

    Also Read: ट्रंप ने फ्लोरिडा की पूर्व अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया

    राज्य के सीएम ने कहा कि राज्य सरकार मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों को खत्म करने के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ रही है।

    वहीं, इससे पहले बुधवार को छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने राज्य में नक्सलवाद से निपटने में प्रगति पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी।

    इसी के साथ उन्होंने मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को ‘नक्सल मुक्त’ बनाने का भी विश्वास जताया था। सीएम ने कहा कि साल 2026 तक नक्सलियों को जड़ से उखाड़ फेंकने और खात्मे की राह पर लगातार कमा किया जा रहा है।

    Also Read: Space, sea must foster unity, not conflict: PM Modi

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर”

    Comments are closed.