• Mon. Jan 27th, 2025

    दारोगा को गोली मारी, गन प्वाइंट पर कार की लूट

    दारोगा up

    मेरठ: मंडप के सामने से फरार होने वाले बदमाशों ने दारोगा पर गोली बरसाई। उन्होंने कार में सोते हुए एक युवक को हथियारों के दबे होने के कारण अपने कब्जे में ले लिया और कार को लूट लिया। बदमाश ने हाईवे से निकलकर कार को नाले की तरफ डिफेंस कॉलोनी में ले गए। पुलिस ने कार को जीपीएस के माध्यम से ट्रैक कर रही थी।

    दिल्ली-दून हाईवे पर मंडप के बाहर से कार लूट कर भाग रहे बदमाशों ने दारोगा को गोली मार दी है। सीने में गोली लगने से दारोगा की हालत गंभीर बनी हुई है, उन्हें गाजियाबाद के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबह तक हालत में कोई सुधार नहीं है।

    Also Read: ‘मुझे आज मंदिर जाने से रोका जा रहा’: राहुल गांधी

    खुर्जा के सोनू की लूटी थी कार

    कंकरखेड़ा थाने के हाईवे चौकी क्षेत्र स्थित एचआर गार्डन मंडप के बाहर से देर रात तीन बजे बुलंदशहर के खुर्जा निवासी सोनू सैनी की कार लूट ली गई। मंडप के बाहर ही कार को खड़ी कर सोनू सैनी अंदर सो रहा था। सोनू ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने उसकी कार खिड़की खुलवाई। उसके बाद गन प्वाइंट पर लेकर कार, मोबाइल और नकदी लूट कर विपरित दिशा से दिल्ली हाईवे से जाने लगे। तभी सोनू सैनी ने शोर मचा दिया।

    Also Read: एक्टर प्रकाश राज के वीडियो की वजह से हुआ बवाल

    दारोगा हाईवे इंचार्ज को गोली लगने से घायल, मैक्स अस्पताल में हुई भर्ती

    कार में सवार हाईवे इंचार्ज मुनेश सिंह के सीने में गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें पहले कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर गाजियाबाद के मैक्स अस्पताल में लिए रेफर कर दिया।

    एसएसपी रोहित सजवाण का कहना है कि कार में तीन बदमाश सवार थे। उन्होंने कार के अंदर से गोली चलाई। उसके बाद कार को छोड़कर भाग गए। चार टीमें लगाकर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

    Also Read: गणतंत्र दिवस परेड के लिए पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

    Share With Your Friends If you Loved it!