• Wed. Mar 19th, 2025
    meerut

    Also read: नागपुर अशांति: हिंसा के बाद कर्फ्यू, कई लोग घायल

    मेरठ: आरोपी पत्नी मुस्कान ने पुलिस को गुमराह करने की पूरी कोशिश की थी. उसने पड़ोसियों से कहा था कि उसका पति सौरभ हिल स्टेशन गया हुआ है. इसके बाद, वह अपने प्रेमी के साथ कौसानी भी गई थी, जहां से उन्होंने सौरभ के फोन का इस्तेमाल कर उसकी तस्वीरें अपलोड की थीं.

    Also Read: IPL 2025: खिताब बचाने को तैयार अजिंक्य रहाणे, बोले- केकेआर की कप्तानी सम्मान की बात

    मेरठ की हॉरर स्टोरी

    मेरठ से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की ना सिर्फ हत्या की बल्कि हत्या के बाद उसके शव के 15 टुकड़े कर उसे ठिकाने लगाने की कोशिश भी की. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले अपने पति को नींद की गोली दी थी. इसके बाद उन्होंने चाकू से उसकी हत्या कर दी. वो इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने शव के टुकड़े करने के बाद उसे एक ड्रम में डाला और उसे सीमेंट से सील कर दिया.  पुलिस ने आरोपी पत्नी की पहचान मुस्कान और उसके प्रेमी की पहचान साहिल के रूप में की गई है. जबकि मृतक की पहचान 29 वर्षीय सौरभ राजपूत के रूप में की गई है. सौरभ मर्चेंट नेवी में काम करता था. 

    पुलिस जांच में पता चला है कि सौरभ राजपूत US बेस्ड एक कंपनी में मर्चेंट नेवी की जॉब करता था और 24 फरवरी को ही अपनी 6 साल की बेटी का जन्मदिन मनाने भारत आया था. इस भयानक घटना को अंजाम देने के बाद लोग सौरभ के बारे में पूछने लगे तो मुस्कान ने लोगों को यह बताना शुरू कर दिया कि उसका पति हिल स्टेशन घूमने गया है. उनकी स्क्रिप्टेड कहानी सही साबित हो जाए इसके लिए मुस्कान और साहिल, मृतक सौरभ का फोन लेकर, हिमाचल प्रदेश के कौसानी गए.

    Also Read: नागपुर में आखिर हुआ क्‍या… 2 अफवाहों से भड़के लोग

    सोशल मीडिया पर अपलोड किया फोटो

    पुलिस को गुमराह करने के लिए सौरभ के फोन से सोशल मीडिया पर कौसानी की कुछ वीडियो और फोटो भी अपलोड कर दी. सौरभ के परिजनों ने शक होने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने जब मुस्कान और साहिल को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि ड्रम में सील सौरभ का शव घर में रखा हुआ है. छैनी हथौड़ी और ड्रिल मशीन की मदद से काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सौरभ के शव को रिकवर करके पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया.

    Also Read: रिकी पोंटिंग ने उन 5 खिलाड़ियों को चुना, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया

    सौरभ के लापता होने की सूचना के बाद हरकत में आई थी पुलिस

    मेरठ शहर के एसपी ने कहा, सौरभ राजपूत के लापता होने की सूचना मिली थी. उनकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने सौरभ की हत्या और हत्या करने के तरीके की बात बताई.  मेरठ के इंदिरा नगर के रहने वाले सौरभ और मुस्कान ने 2016 में प्रेम विवाह किया था. तब मुस्कान से प्रेम के लिए सौरभ ने मर्चेंट नेवी की अपनी जॉब भी छोड़ दी थी. प्रेम विवाह और जॉब छोड़ने के फैसलों की वजह से सौरभ की उसके परिजनों से खटपट शुरू हो गई. बात इतनी बिगड़ी कि सौरभ और मुस्कान अलग होकर किराए के घर में रहने लगे.

    Also Read: गाजा: युद्धविराम के बाद इस्राइल का सबसे बड़ा हमला, 235 की मौत

    बेटी के भविष्य के लिए सौरभ ने किया समझौता

    2019 में मुस्कान ने एक बेटी को जन्म दिया. इस दौरान मुस्कान के सौरभ के ही एक दोस्त साहिल से प्रेम संबंध बन गए. यह बात सौरभ को पता भी चल गई तो पति पत्नी में इतना विवाद हुआ कि बात तलाक तक पहुंच गई लेकिन तब सौरभ ने बेटी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए हालात से समझौता कर लिया और दोबारा जॉब करने के लिए 2023 में विदेश चला गया. 28 फरवरी को सौरभ की 6 साल की बेटी का जन्मदिन था, जिसमें शामिल होने के लिए सौरभ 24 फरवरी को भारत आया.

    मुस्कान और साहिल का प्रेम इतना बढ़ गया कि उन्होंने सौरभ की हत्या की साजिश रच डाली और 4 मार्च को बेरहमी से उसे मार डाला. इस जघन्य अपराध की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई, और इंदिरा नगर की गलियां देर रात तक भीड़ से भरी रहीं. सौरभ का शव 14 दिन तक सीमेंट से भरे ड्रम में बंद रहने के कारण निकालना मुश्किल हो गया. पुलिस ने छैनी-हथौड़ी से प्रयास किया, लेकिन अंत में ड्रिल मशीन से सीमेंट तोड़कर शव बरामद किया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया.

    Also Read: फिलिस्तीनी अधिकारियों के अनुसार, इजराइल के हवाई हमलों में कम से कम 200 लोगों की मौत हुई।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *