• Sun. Dec 22nd, 2024

    Rajasthan Kota Gang Rape: 15 साल की नाबालिग बालिका के साथ करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों ने किया गैंग रेप

    कोटा ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के मुताबिक घटना 25 फरवरी 2021 की है। आरोपी चौथमल व बुलबुल और पूजा जैन पीड़िता को मोटरसाइकिल पर बिठाकर बैग दिलाने के नाम पर पड़ोसी जिले झालावाड़ के मामा भांजे चौराहे पर लेकर जाते हैं।

    जहां पर अपने मिलने वाले तीन- चार लड़कों को बुलाकर पीड़िता को उनके पास छोड़कर आ जाते हैं। पीड़िता को पहले दिन गागरोन के किले पर ले जाना सामने आया। फिर वहां से झालावाड़ में किसी कमरे पर ले जाना और बालिका के साथ बार-बार दुष्कर्म करने का खुलासा हुआ।

    कोटा : Gang Rape

    राजस्थान के हाड़ौती संभाग में दरिंदों की हैवानियत सामने आई है। संभाग के कोटा जिले के सुकेत थाना क्षेत्र की 15 साल की उम्र की नाबालिग बालिका के साथ करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों ने गैंग रेप किया। यहां 9 दिन तक बालिका के साथ दुराचार किया गया।

    मामला सामने आने पर सुकेत थाना पुलिस ने मामले में चार नाबालिग समेत 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला भी शामिल है। जानकारी मिली है कि बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले दरिंदे उसके दर्द से चीखने चिल्लाने पर उसे वे नशा दे देते थे।

    नशा लेने से मना करने पर मारपीट करते थे । साथ ही रहम की भीख मांग कर घर जाने की जब बात करती तो दरिंदे बालिका को चाकू दिखाकर डराते धमकाते थे।

    अब तक चार नाबालिग समेत 20 गिरफ्तार

    पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के मुताबिक मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी शुरू की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण पारस जैन के सुपरविजन में अलग-अलग टीमें गठित की गई।

    प्रकरण में अब तक चार नाबालिग समेत 20 को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार झालावाड़, गागरोन में जगह-जगह पर अलग-अलग दिन अलग-अलग आरोपियों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।

    Share With Your Friends If you Loved it!