• Sun. Jan 19th, 2025

    नाशपाती-सेब के कंटेनर में मुंबई आई; कच्छ में पाकिस्तानी बोट में लदी मिली : मुंबई-गुजरात से 852 करोड़ की ड्रग्स जब्त

    मुंबई और गुजरात में 852 करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई। मुंबई में दक्षिण अफ्रीका से आए जहाज में 50.23 किलो हाई क्वालिटी की कोकीन बरामद हुई। उधर, गुजरात के कच्छ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पकड़ी गई पाकिस्तानी बोट में 50 किलो हेरोइन जब्त की गई। इसकी कीमत 350 करोड़ रुपए आंकी गई है।

    डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) मुंबई को 6 अक्टूबर को खुफिया जानकारी मिली थी कि दक्षिण अफ्रीका से आ रहे शिप के कंटेनर में ड्रग्स है। अफसरों ने न्हावा शेवा पोर्ट पर इसे रुकवा दिया। तलाशी में कोकीन से बनी 50 ईंटें नाशपाती और हरे सेब के बक्से में छुपी मिलीं। DRI ने शनिवार को यह जानकारी दी।

    यह हाल के दिनों में कोकीन की सबसे बड़ी बरामदगी है, जिसे समुद्री कंटेनर से तस्करी के लिए लाया गया था। वहीं मामले में शामिल सभी आरोपियों को NDPS अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

    कच्छ में इंडियन कोस्ट गार्ड्स और ATS ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर ड्रग्स से लदी बोट जब्त की। इस बोट का नाम अल साकार है। इस पर सवार 6 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इंटरनेशनल मार्केट में हेरोइन की कीमत करीब 350 करोड़ रुपए आंकी गई है। आगे की जांच के लिए नाव को कच्छ जिले के जखाऊ पोर्ट ले जाया गया है। इससे पहले 14 सितंबर को भी एक पाकिस्तानी बोट से 200 करोड़ की 40 किलो हेरोइन जब्त की गई थी।

    Share With Your Friends If you Loved it!