• Sun. Feb 23rd, 2025

    अभिनेत्री रिया कुमारी के पति प्रकाश को 12 दिन की पुलिस हिरासत

    Bengal actress murder

    पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले की रहने वाली ईशा आलिया की पिछले हफ्ते गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनकी मौत से मनोरंजन उद्योग में शोक और शोक छा गया है, और मामले में एक नया विकास सामने आया है. पुलिस का मानना ​​है कि उनकी हत्या उसी व्यक्ति ने की थी जिसने झारखंड की एक अभिनेत्री रिया कुमारी की हत्या की थी.

    जहाँ बीते दिनों छानबीन कर रही पुलिस ने उनके पति और डायरेक्टर प्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. ख़बरों के अनुसार पुलिस को हत्याकांड मामले में पुलिस को अभिनेत्री के पति पर शक था. पूछताछ के दौरान पुलिस का शक और भी गहरा हो गया. अब अभिनेत्री के पति को 12 दिन की हिरासत में भेजा गया है जहां पुलिस उससे पूछताछ करेगी. बता दें, पुलिस को जांच में कई ऐसे तथ्य हाथ लगे हैं जो रिया के मर्डर को लेकर प्रकाश की ओर इशारा कर रहे हैं.

    कैसे हुईँ हादसा?

    अभिनेत्री रिया कुमारी अपने पति प्रकाश कुमार के साथ पश्चिम बंगाल में गाड़ी से ट्रैवल कर रही थी जब कुछ बदमाशों ने उन्हें लूटने का प्रयास किया. जब रिया ने बीच-बचाव किया तो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के वक्त रिया और उनका परिवार कलकत्ता जा रहा था.

    थाने पहुंचा था प्रकाश

    प्रकाश गाड़ी चला रहे थे तभी बुधवार सुबह छह बजे बग्नान के महेश खेड़ा ब्रिज के नजदीक उन्होंने गाडी रोकी. इस दौरान कुछ बदमाशों ने उनके साथ छीना झपटी करने की कोशिश की. इसी बीच बचाव में जब रिया आई तो बदमाशों ने अभिनेत्री पर गोली चला दी. इसके बाद उनके पति ने गाड़ी चलाते हुए राजापुर थाना पिरतल्ला पहुंच कर पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है. बता दें, प्रकाश फिल्म डायरेक्टर हैं. वह कई कई शॉर्ट और ऐड फिल्मों में निर्देशन कर चुके हैं.

    Share With Your Friends If you Loved it!