• Sun. Dec 29th, 2024

    दिल्ली: एक तरफा प्यार में पड़े आशिक के सिर पर खून सवार, युवती पर किए चाकू से ताबड़तोड़ वार

    Knife stabbing

    दिल्ली के लाडो सराय इलाके में एक तरफ़ा प्यार के कारण, एक व्यक्ति ने एक 21 वर्षीय युवती पर चाकू से हमला किया। आरोपी ने युवती पर 15 बार एक के बाद एक ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया।

    पुलिस ने बताया कि सुबह करीब छह बजकर 20 मिनट पर साकेत थाना पुलिस को पीसीआर कॉल मिली, जिसमें कॉलर ने बताया कि लाडो सराय से एक शख्स ने 21 वर्षीय लड़की पर चाकू से हमला कर दिया और लड़की घायल है।

    Also Read: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने एक हफ्ते में खर्च किए पति के 20 करोड़ रुपये

    मौके पर पहुंची टीम को शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी और पीड़िता 2 से 2.5 साल से रिलेशन में थे, लेकिन लड़की पिछले कई दिनों से आरोपी को नजरअंदाज कर रही थी और इसी कारण आरोपी ने सुबह लाडो सराय इलाके में लड़की पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान युवती को गंभीर चोटें लगी हैं। युवती को इलाज के लिए एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। 

    पुलिस ने आगे बताया कि आरोपित ने पीड़िता पर उस वक्त हमला किया जब वह कैब से नौकरी के लिए जा रही थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपित पीड़िता से आते जाते वक्त परेशान करता था। 

    Also Read: NEET-PG कट ऑफ को शुन्य करने पर केंद्र को कर्नाटक हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस

    आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल किए चाकू को बरामद कर लिया है। आरोपित की पहचान गाजियाबाद स्थित डूंडाहेडा निवासी 27 वर्षीय गौरव पाल के रूप में हुई है। वह हरियाणा के गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में काम करता था।

    दिल्ली: एक तरफा प्यार में पड़े आशिक के सिर पर खून सवार, युवती पर किए चाकू से ताबड़तोड़ वार

    Also Read: Mother First Priority Before Pakistan: Jasprit Bumrah

    ‘मुझे जल्द अस्पताल ले चलों…’: युवती

    वहीं, खौफनाक वारदात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पीड़िता दर्द से कहराती हुई दिख रही है। वीडियो में पीड़िता कहती है कि  ‘मम्मी, मुझे हॉस्पिटल लेकर चलो जल्दी’।युवती के मामा ने बताया कि आरोपित ने खुद ही मारने के बाद उन्हें कॉल कर उनकी बेटी को मारने और खुद जेल जाने की सूचना दी। इसके बाद उन्हें पुलिस का कॉल भी आया और पता चला कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    Also Read: देश ही नहीं दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ट्रेन हादसा बिहार में हुआ

    सालों से परेशान कर रहा था आरोपी

    स्वजन का कहना है कि आरोपित पिछले कई सालों से पीड़िता को आते जाते छेड़ता था और प्रेम प्रसंग ठुकराने पर जान से मारने की धमकी देता था। इसके लिए पीड़ित परिवार ने ऑनलाइन शिकायत दी थी। पीड़िता कर रही थी स्नातक की पढ़ाई। अब इंटरव्यू देने के लिए सुबह 06.30 बजे घर से निकली थी, इसी दौरान आरोपितों ने लाडो सराय बस स्टॉप के पास हमला कर दिया।

    Also Read: Global tech giants in Israel eye India for relocation amid escalating Israel-Hamas conflict

    पहले भी की थी पुलिस से शिकायत

    पुलिस ने यह भी बताया कि इस घटना से पहले दिनांक दस सितंबर को भी एक कॉल आई थी कि एफ-74 लाडो सराय में एक लड़का परेशान कर रहा है जो घर के सामने आ गया है, पुलिस की जरूरत है। 

    जब पुलिस स्टाफ वहां पहुंचा तो मामला आपसी विवाद का निकला। पीड़ित लड़की और कथित गौरव पाल के बीच मामला उधार के पैसे का पाया गया। कॉल करने वाला उस दिन कोई कार्रवाई नहीं चाहता था इसलिए कॉल दर्ज की गई। साकेत थाने भी गए थे लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

    Also Read: इजराइल के बाद पूरे ग्रह पर हमारा राज होगा- हमास कमांडर की धमकी

    Share With Your Friends If you Loved it!