• Mon. Dec 23rd, 2024

    झूठ बोलकर दिल्ली के फाइव स्टार होटल में 112 दिनों तक की मौज कर लाखों का बिल बिना चुकाए हुआ फरार एक व्यक्ति

    The Leela Palace

    राजधानी दिल्ली में स्थित फाइव स्टार होटल द लीला पैलेस होटल के स्टाफ से झूठ बोलकर लाखों का चूना लगा दिया। इस व्यक्ति ने होटल में पूरे 112 दिनों तक मौज की और बाद में होटल के बिल का भुगतान किए बिना ही भाग गया था। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। अब जानकारी आ रही है कि दिल्ली पुलिस होटल के साथ धांदली करने वाले व्यक्ति के बारे में कोई भी जानकारी जुटाने में अब तक नाकाम रही हैं।

    फर्जी बिजनेस कार्ड से किया था चेक इन

    एजेंसी के ट्वीट की मानें तो होटल में रहने वाले व्यक्ति ने खुद को यूएई सरकार के महत्वपूर्ण अधिकारी के रूप में फर्जी बिजनेस कार्ड के साथ होटल में चेंक इन किया था। जानकारी के अनुसार, पिछले साल अगस्त में होटल पहुंचने पर आरोपी ने बताया कि वह अरब अमीरात के निवासी हैं और अबू धाबी शाही परिवार के शेख फलाह बिन जायद अल नाहयान के साथ मिलकर काम करते हैं और कुछ कारोबार के सिलसिले में भारत आए हैं। इस दौरान उसने होटल के स्टाफ को एक फर्जी बिजनेस कार्ड और अन्य दस्तावेज भी दिखाए। वहीं, पुलिस आरोपी के द्वारा दिखाए सभी दस्तावेजों की जांच कर रही है।

    35 लाख था होटल का बिल

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उसके होटल में रहने के दौरान 35 लाख रुपये का बिल बना था, जिसमें से उसने 11.5 लाख रुपये का भुगतान कर दिया और बाद में बाकी के बिल का भुगतान किए बिना ही होटल से चला गया।

    पुलिस ने मामला किया दर्ज

    शिकायत के आधार पर, दिल्ली पुलिस ने 13 जनवरी को भारतीय दंड संहिता की धारा 419 (व्यक्ति द्वारा धोखा देने की सजा), 420 (धोखाधड़ी), और 380 (घर में चोरी आदि) के तहत एफआईआर दर्ज की थी।

    Share With Your Friends If you Loved it!