• Sun. Dec 22nd, 2024

    एनआईए: लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित

    Anmol Bishnoi

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही, जांच एजेंसी ने अनमोल के खिलाफ 2022 में दर्ज दो एनआईए मामलों में भी आरोप पत्र दाखिल किया है। यह कार्रवाई एनआईए ने तब की है, जब हाल ही में मुंबई पुलिस ने खुलासा किया कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के शूटर अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे।

    Also Read: महाराष्ट्र: पिंपरी चिंचवड़ में पानी की टंकी का हिस्सा गिरने से 3 मजदूरों की मौत, 7 घायल

    अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख का इनाम, अमेरिका से करता है अपराधों की साजिश

    गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई उर्फ भानू अमेरिका में रहता है। वह वहीं से लॉरेंस के इशारे अपराध को अंजाम देता है। पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी अनमोल आरोपी है। बीते साल भी उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था। इनमें यह भी कहा गया है कि अनमोल अपने ठिकाने बदलता रहता है। उस पर करीब 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इतना ही नहीं, वह जोधपुर की जेल में सजा भी काट चुका है।  2021 में सात अक्तूबर को उसे रिहा किया गया था।  

    Also Read: Realtor Found Dead in Burning Fortuner Was Strangled by Friends: Police Report

    बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में अनमोल बिश्नोई का कनेक्शन, शूटरों ने स्नैपचैट पर की थी बातचीत

    महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजित पवार वाली एनसीपी के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी को 12 अक्तूबर को देर रात गोली मार कर हत्या करने के मामले में भी अनमोल बिश्नोई के तार जुड़ रहे हैं। हाल ही में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को लेकर एक और नया दावा किया था। मुंबई क्राइम ब्रांच का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या करने से पहले शूटर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे। इतना ही नहीं इन तीन आरोपियों ने अनमोल से स्नैपचेट के जरिए बात की थी।

    Also Read: Zomato Raises Platform Fee to ₹10 During Festive Season Surge

    कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग को संचालित करने में उसके भाई अनमोल बिश्नोई का अहम रोल है। कहा जाता है कि अवैध रूप से भारत से भागने के बाद अनमोल विदेश में रहकर जबरन वसूली, हवाला जैसे काम को अंजाम देता है। इसके साथ ही गैंग के लोगों के लिए पैसे और खर्च का भी इंतजाम भी उसके ही जिम्मे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉरेंस के भाई अनमोल और सचिन गैंग के रोजाना के कामों को देखते हैं, वहीं गोल्डी बराड़ वैश्विक स्तर पर आपराधिक सिंडीकेट चलाता है। 

    Also Read: Cyclone Dana: Trains Canceled as Odisha and Bengal Prepare for Landfall on October 25 with Winds Reaching 120 km/h


    Share With Your Friends If you Loved it!