• Fri. Nov 22nd, 2024

    नूपुर शर्मा को धमकी देने वाले चिश्ती का ‘वकील’ बन रहा था सीओ, किरकिरी के बाद गिरी गाज

    नूपुर शर्मा को धमकी देने के आरोपी सलमान चिश्ती को बचने का रास्ता बताना और ये कहना कि “कह देना में नशे में था”  पुलिस अधिकारी पर भारी पड़ गया। राज्य सरकार ने सीओ संदीप सारस्वत को लाइन हाजिर कर दिया।

    नूपुर शर्मा को धमकी देने के आरोपी सलमान चिश्ती को बचने का रास्ता बताना और ये कहना कि “कह देना में नशे में था”  पुलिस अधिकारी पर भारी पड़ गया। राज्य सरकार ने सीओ संदीप सारस्वत को मौजूदा पद से हटाकर मुख्यालय से अटैच कर दिया है। सलमान चिश्ती को गिरफ्तारी के तुरंत बाद बहाना सिखा रहे अधिकारी ऐसा करते हुए कैमरे में कैद हो गए थे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं ने इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए राज्य सरकार पर तुष्टिकरण के आरोप लगाए थे।

    सलमान चिश्ती को पुलिस ने मंगलवार रात उसके घर से गिरफ्तार किया था। पुलिस जब सलमान चिश्ती को घर से लेकर बाहर निकली तो साथ में दरगाह सीओ संदीप सारस्वत भी साथ थे।इस पर अधिकारी को यह सुनते हुए पाया गया कि ‘बोल देना कि नशे में था, ताकि बचाया जा सके।’

    Share With Your Friends If you Loved it!