• Mon. Dec 23rd, 2024

    पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में गिरफ्तार ओलंपिक पदक विजेता रेसलर सुशील कुमार

    पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में ओलंपिक पदक विजेता रेसलर सुशील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

    उन पर सागर धनकड़ की हत्या का आरोप है. आजतक को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि सागर की हत्या के पीछे पहलवान और क्रिमिनल के बीच गठजोड़ भी है. इस मामले में एक नाम सामने आया है. वह है सोनू महाल का.

    बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन मृतक पहलवान सागर धनकड़ के साथ सोनू महाल भी था.

    पिटाई में वह घायल हो गया था. सोनू महाल, दिल्ली और हरियाणा से वांटेड क्रिमिनल संदीप काला उर्फ काला जठेड़ी का भांजा बताया जाता है. सागर धनकड़ के साथ रहने वाले सोनू महाल पर 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

    आरोप है कि छत्रसाल स्टेडियम में रेसलर सुशील कुमार और उसके साथ आए लोगों ने सागर, काला जठेड़ी के भांजे सोनू और अमित नाम के शख्स की पिटाई की थी.

    सुशील भी काला जठेड़ी के सम्पर्क में था लेकिन इस झगड़े में बात बिगड़ गई. संदीप काला उर्फ काला जठेड़ी हरियाणा का रहने वाला है और फिलहाल फरार है.

    अब बात करते हैं सुशील के गुट की. आज तक को जो एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है, उसके मुताबिक छत्रसाल स्टेडियम में सागर धनखड़, अमित और सोनू की पिटाई करने के लिए सुशील कुमार के साथ दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया के गुर्गे आए थे.

    नीरज बवानिया पर एक वक्त दिल्ली पुलिस ने 5 लाख का इनाम रखा था.

    Share With Your Friends If you Loved it!