• Tue. Apr 29th, 2025

    तीन बार ज़िपलाइन ऑपरेटर की बातों ने टूरिस्ट को शक में डाला, जिसने पहलगाम हमले का वीडियो बनाया था

    terror-attack

    ऋषि भट्ट ने बताया कि उसे जिपलाइन ऑपरेटर पर पूरा शक है, क्योंकि उसके आगे जिपलाइन करने वाले नौ लोगों को बिना किसी अजीब व्यवहार के ज़िपलाइन करवाई गई. लेकिन जैसे ही वह खुद ज़िपलाइन पर निकला, ऑपरेटर ने तीन बार ‘अल्लाह-हू अकबर’ चिल्लाया।इस घटना के बाद ऋषि को उस व्यक्ति पर गंभीर शक हुआ।उसका मानना है कि यह व्यवहार सामान्य नहीं था और कुछ गड़बड़ हो सकती है.

    Also Read: पाहलगाम हमले पर नवाज की शहबाज को नसीहत: कूटनीति से हल निकाले

    अब पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है, जो जांच एजेंसियों के लिए सुराग का काम कर सकता है. यह वीडियो बैसरन घाटी में जिपलाइनिंग कर रहे एक सैलानी द्वारा रिकॉर्ड किया गया था. ऋषि भट्ट ने इस वीडियो में उस दिन की घटना का पूरा ब्यौरा साझा किया है. उसका कहना है कि जिपलाइन ऑपरेटर को आतंकियों के बारे में जानकारी हो सकती है.

    जिपलाइन ऑपरेटर के व्यवहार पर ऋषि भट्ट को गहरा शक, पहलगाम हमले से जुड़ा नया वीडियो आया सामने

    ऋषि भट्ट ने न्‍यूज एजेंसी ANI को दिये इंटरव्‍यू में बताया, ‘मुझे उस जिपलाइन वाले शख्‍स 100% शक है, क्‍योंकि मेरे आगे जिपलाइन करने वाले 9 लोग थे. इन लोगों को उसने आराम से जिपलाइन करवाया, लेकिन जैसे ही मैं निकला जिपलाइन पर तो वो बंदा तीन बार ‘अल्‍लाह-हू अकबर’ बोला और इसके बाद ही आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. मुझे तब इस बात का अहसास नहीं हुआ, लेकिन हमले के बाद 23 अप्रैल को जब मैं अहमदाबाद पहुंचा और शाम को बैठकर पूरी फैमिली के साथ वीडियो देख रहा था. तब ये बात मेरे नोटिस में आई की जिपलाइन करवाने वाले शख्‍स ने क्‍या किया था. 

    Also Read: ‘महाभारत’ पर आमिर खान की बड़ी अपडेट, जानें कब शुरू होगी शूटिंग

    जिपलाइन के समय को याद करते हुए ऋषि भट्ट ने बताया, ‘वीडियो में मैंने ध्‍यान दिया कि जिपलाइन वाला शख्‍स पहले- मिनी स्विट्जरलैंड, मिनी स्विट्जरलैंड कह रहा था, लेकिन जैसे ही मुझे उसने जिपलाइन पर आगे भेजा, तो उसने तीन बार अल्‍लाह-हू अकबर के नारे लगाए. इससे मेरा शक उस पर जा रहा है. मुझे शक है कि वो बंदा इसमें शामिल हो सकता है या फिर उसे हमले के बारे में कुछ पता हो सकता है, क्‍योंकि मेरे आगे निकलने लोगों के समय वो कुछ नहीं बोला, लेकिन मेरे निकलते ही उसने नारे लगाए और फायरिंग शुरू हो गई.’  

    Also Read: सत्य का शोध करने निकले देश के पहले महात्मा फुले की कहानी, स्कूलों में मुफ्त दिखानी चाहिए फिल्म

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “तीन बार ज़िपलाइन ऑपरेटर की बातों ने टूरिस्ट को शक में डाला, जिसने पहलगाम हमले का वीडियो बनाया था”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *