• July 6, 2024

पाकिस्तान: इमरान खान तोशाखाना केस में दोषी करार, 5 साल नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

पाकिस्तान: इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के प्रमुख इमरान खान को तोशाखाना मामले में तीन साल की कैद की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही, उन्हें एक लाख रुपये तक का जुर्माना भी लगाया गया है. इस सजा के बाद पंजाब पुलिस ने इमरान खान को उनके लाहौर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: Indian Boss Receives Drunk Text from Employee at 2 am, WhatsApp Messages Go Viral

इमरान खान को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टी खुद उनकी पार्टी पीटीआई ने कर दी है. एक ट्वीट में पीटीआई ने बताया कि पूर्व पीएम इमरान खान को कोट लखपत जेल ले जाया जा रहा है. हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में इमरान खान और उनके वकील मौजूद नहीं थे. 

पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौजूदा प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ 9 अगस्त को संसद भंग कर देंगे, जिसके 90 दिनों के अंदर पाकिस्तान में आम चुनाव करा दिए जाएंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि 3 साल की सजा मिलने के बाद इमरान खान अगले 5 सालों तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. 

Also Read: Manipur Cashes: Intense gunfire erupts in Bishnupur

पाकिस्तान: उम्मीदवारी के बारे में दी गलत जानकारी

पाकिस्तान: इमरान खान
पाकिस्तान: इमरान खान

जिला और सत्र न्यायालय के न्यायाधीश हुमायूं दिलावर ने सजा सुनाते हुए कहा कि आरोपी ने चुनाव आयोग को अपनी उम्मीदवारी के सिलसिले में गलत ब्यौरा सौंपा था, इसलिए अदालत उसको भ्रष्ट आचरण का दोषी मानती है. जज ने अपने फैसले में कहा, आरोपी ने जान बूझकर अपनी संपत्ति छिपाई और उसको मिले उपहारों के बारे में अदालत को गलत जानकारी दी, जिससे उसका कदाचार साबित होता है. जज ने उनको पाकिस्तान के चुनाव अधिनियम की धारा 174 के तहत सजा सुनाई है. 

Also Read: नागपुर: ‘नासा’ में नौकरी का झांसा देकर ठगी, नौकरी के नाम पर लूटे 5 करोड़ 31 लाख 70 हजार

किसको फायदा?

इमरान खान को तीन साल की सजा मिलने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि वह अगले 5 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. बीते दिनों ही जब मौजूदा पीएम शाहबाज शरीफ ने अपने गठबंधन के साथियों के लिए डिनर आयोजित किया था तो उसी दिन ही उन्होंने संसद को भंग करने का इशारा कर दिया था. ऐसे में अगर संसद भंग होती है तो नियम के मुताबिक भंग होने के 90 दिनों के भीतर पाकिस्तान में आम चुनाव हो जाएंगे. 

Aslo Read: खुल गया ज्ञानवापी का ताला, ASI Survey टीम खास तकनीक से कर रही जांच

बीते साल अप्रैल में जब से शाहबाज शरीफ सत्ता में आए हैं तब से ही उन पर आरोप लग रहे हैं कि वह अपने मुख्य राजनीतिक प्रतिद्वंदी इमरान खान को अलग-अलग आरोपों के जरिए जेल की सलाखों में डालने की कोशिश कर रहे हैं. इमरान अपने पद से हटाए जाने के बाद से ही सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि शाहबाज शरीफ सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके उनके राजनीतिक करियर को खत्म करना चाहते हैं. 

Also Read: Jodhpur: Bride from Pakistan’s Karachi, groom from India tie nuptial knot ‘online’

इमरान खान इसके पीछे का कारण बताते हुए कहते हैं कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि सरकार नहीं चाहती है कि वह चुनाव लड़ें. इमरान ने दावा किया कि क्योंकि शाहबाज जानते हैं कि पाकिस्तान की आवाम मेरे साथ है इसलिए वह मुझको मुकाबले से हटाने के लिए यह सब कर रहे हैं. 

Also Read: Jammu and Kashmir: Search on for terrorists who killed 3 soldiers in Kulgam

Share With Your Friends If you Loved it!