• Wed. Jan 22nd, 2025

    फेसबुक, ट्विटर को संसदीय समिति ने किया तलब

    नई दिल्ली, एएनआइ। सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का दुरुपयोग रोकने के मुद्दे पर फेसबुक और ट्विटर के अधिकारियों को 21 जनवरी को तलब किया है। इससे पहले भी फेसबुक और ट्विटर संयुक्त संसदीय समिति के सामने पेश हो चुके हैं। उस दौरान उन्हें डेटा प्रोटेक्शन और प्राइवेसी के मामले में जानकारी लेने के लिए बुलाया गया था।

    लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, संसदीय समिति की अगली बैठक में नागरिक अधिकार की सुरक्षा और इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग रोकने को लेकर फेसबुक और ट्विटर के अधिकारियों का विचार सुना जाएगा। समिति की बैठक 21 जनवरी को शाम चार बजे होगी। कांग्रेस सांसद शशि थरूर सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष हैं।

    अब दोबारा से चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (सिटको) की ओर से हैंगिंग रेस्टोरेंट के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। सेक्टर-10 लेजर वैली में हैंगिंग रेस्टोरेंट के लिए कंपनी को जगह दी जाएगी। प्रॉफिट शेयरिंग सिस्टम पर ये प्रोजेक्ट का काम करेगा।

    हैंगिंग रेस्टोरेंट को सेक्टर-10 के लेजर वैली में 500 स्क्वेयर यार्ड जमीन पर तैयार किया जाएगा। इसमें लोग जमीन से करीब 165 फीट उपर जाकर हैंगिंग रेस्टोरेंट में खाना खा सकेंगे। इस प्रोजेक्ट को प्रोफिट शेयरिंग सिस्टम पर सिटको शुरू करेगा। प्रशासन इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन उपलब्ध कराएगा। लेकिन इसके लिए कोई पैसा नहीं लगाएगा। इस हैंगिंग रेस्टोरेंट से लोग शिवालिक की पहाड़ियां, सुखना लेक और रोज गार्डन के नजारे का लुत्फ उठा सकेंगे।

    सिटको के सीजीएम आरके पोपली ने बताया हैंगिंग रेस्टोरेंट में लोगों को सिर्फ बीयर और वाइन पीने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए कंपनी को एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग से लाइसेंस के लिए आवेदन करना हाेगा। हैंगिंग रेस्टोरेंट में गेस्ट को हार्ड ड्रिंग यानी व्हिस्की, स्कोच और शैंपिन आदि सर्व करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हैंगिंग रेस्टोरेंट में सिर्फ डाइनिंग की व्यवस्था होगा। कोई भी लाउड म्यूजिक और डांसिंग के लिए कोई सुविधा नहीं होगी। हैंगिंग रेस्टोरेंट में एक बैच में आने वाले गेस्ट्स को 40 मिनट तक की डाइनिंग की सुविधा होगी। इसके लिए कंपनी की ओर से सिटको से रेट तय करवाए जाएंगे। हो सकता है इस 40 मिनट के लिए लोगों को 2500 से चार हजार रुपये तक खर्च करने पड़ें।

    Share With Your Friends If you Loved it!