• Tue. Nov 5th, 2024

    शेयर बाजार में नुकसान, Rummy खेलने में गवाया पैसा… कर्ज चढ़ा तो कॉलेज की छात्रा का किया अपहरण और कर दी हत्या

    crime

    महाराष्ट्र के पुणे में 22 साल की इंजीनियरिंग स्टूडेंट भाग्यश्री सुडे की हत्या कर दी गई थी. इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि स्टूडेंट की हत्या एक सोची समझी साजिश थी. आरोपियों ने पहले उसका अपहरण किया था. इसके बाद उसे मारने की योजना बनाई. हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए एक गड्ढा भी खोदा था.

    Also Read: School Bus Overturns in Mahendragarh, Haryana, Resulting in 5 Children’s Deaths and 15 Injuries

    एजेंसी के अनुसार, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्टूडेंट की हत्या के पीछे तीन आरोपी थी. जो कर्ज में डूबे थे. जांच में सामने आया है कि आरोपियों को कर्ज चुकाने के लिए पैसों की जरूरत थी. इसलिए उन्होंने छात्रा को किडनैप करने और उसके माता-पिता से फिरौती वसूलने की योजना बनाई.

    Also Read: महाराष्ट्र: विरार में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई के दौरान दम घुटने से 4 की मौत

    आरोपी का शेयर मार्केट में नुकसान और ऑनलाइन रमी में खोया धन

    जांच में पता चला कि इस घटना के मुख्य आरोपी शिवम फुलावले ने शेयर मार्केट में काफी पैसा गंवा दिया था. वह कर्ज में डूब चुका था. वहीं अन्य आरोपी ने ऑनलाइन रमी में काफी पैसा गंवा दिया था.

    Also Read: Techie ‘urgently hiring junior wife’ on LinkedIn shocks people, Internet reacts to the spoof

    मुख्य आरोपी शिवम फुलावले मृतक छात्रा का कॉलेज फ्रेंड था. शिवम ने सुरेश इंदुरे और सागर जाधव के साथ मिलकर 30 मार्च को पुणे के विमान नगर इलाके से छात्रा का अपहरण कर लिया था. अपहरण के कुछ ही घंटों के भीतर छात्रा की मौत हो गई थी. आरोपियों ने उसके मुंह और नाक पर टेप लगा दिया था. पुलिस का कहना है कि जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपियों में से एक ने छात्रा का मुंह बंद कर दिया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई.

    Also Read: Chhattisgarh: 12 Killed, 14 Injured After Bus Falls Into Soil Mine Pit In Durg

    आरोपियों की धन संघटन और अपहरण की साजिश

    पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि मृतक छात्रा और मुख्य आरोपी शिवम फुलावले दोनों मध्य महाराष्ट्र के लातूर के रहने वाले हैं और एक ही कॉलेज में थे. फुलावाले ने शेयर मार्केट में अच्छी खासी रकम गंवा दी थी. वहीं एक अन्य आरोपी ऑनलाइन रमी खेलने का आदी था, जिसमें वह काफी पैसे गंवा चुका था. दोनों कर्ज में डूब गए थे.

    Also Read: Smart Strategies for Minimizing Your AC Bill Without Sacrificing Comfort

    इंजीनियरिंग छात्रा के पिता एक सहकारी संस्था के डायरेक्टर हैं. आरोपी को लगा कि उसका परिवार अमीर है. इसलिए आरोपी ने फिरौती के लिए छात्रा का अपहरण करने की साजिश रची. अपहरण के बाद आरोपियों ने तय कर लिया था कि वे छात्रा को मार डालेंगे. आरोपियों ने पहले ही शव को ठिकाने लगाने के लिए अहमदनगर के बाहरी इलाके कमरगांव के पास एक गड्ढा खोद लिया था. आरोपी पहले फिरौती वसूलना चाहते थे, लेकिन उससे पहले ही छात्रा की मौत हो गई.

    Also Read: US: भारतीय-अमेरिकी छात्र की मौत, पिता को कॉल कर मांगी गई थी 1200 डॉलर की फिरौती

    Share With Your Friends If you Loved it!