• Thu. Jan 23rd, 2025

    नारायण राणे के फार्म हाउस के पास कार में मिली लाश, मुंबई-गोवा हाइवे पर पुणे के गैंगस्टर का खून

    मुंबई के हाईवे पर पनवेल के आगे एक गाड़ी से लाश मिलने से सनसनी मच गयी। लाल रंग की ऑडी कार से डेडबॉडी मिली तो सबके होश उड़ गए। पनवेल में मुंबई-गोवा हाईवे के किनारे खड़ी कार में ये डेड बॉडी मिली है। डेड बॉडी की जब शिनाख्त की गई तो ये संजय कार्ले नाम के शख्स की निकली। डेड बॉडी कैसे ऑडी कार में पहुंची, पुलिस फिलहाल इसकी जांच कर रही है। 

    छाती और पेट में गोली के निशान मिले

    पुलिस जब घटनास्थल पहुंची तो कार अंदर से लॉक थी। पुलिस ने कांच तोड़ कार का दरवाजा खोला तो पिछली सीट पर एक शव मिला जो 44 वर्ष के शख्स का था। उंसकी जेब में आईकार्ड भी मिला जिससे उसकी शिनाख्त हुई। इस शख्स के सीने और पेट में धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या की गई थी।  पुलिस सूत्रों की माने तो संजय कार्ले  का वाटर टैंकर और वाटर सप्लाई का बिजनेस है। साथ ही उसका ट्रैक रिकॉर्ड भी खराब है। पुलिस ने मृतक के परिवार से संपर्क साध आगे की जांच करेगी कि आखिर मृतक संजय की किस से दुश्मनी थी वो किस के साथ घर से निकले थे। 

    पैसों को लेकर हत्या का शक

    पुलिस को कार में डेढ़ बॉडी के अलावा मोबाइल और बाकी कुछ रिकवर नहीं हुआ। शक है कि पैसों को लेकर यह हत्या की गई होगी।बहारहाल मुम्बई गोवा हायवे पर जिस कार में लाश मिली वो कार कल शाम से ही हायवे किनारे पार्क थी। ये कार केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के फार्म हाउस के कुछ दूरी पर खड़ी थी। पुलिस का कहना है कि इस घटना का राणे या उनके करीबी से कोई संबंध नहीं है। 

    Share With Your Friends If you Loved it!