• July 3, 2024

पुणे पोर्श एक्सीडेंट: आरोपी नाबालिग की मां भी गिरफ्तार; जांच के लिए बेटे की जगह अपना ब्लड सैंपल देने का आरोप

Pune Porsche Case

महाराष्ट्र के पुणे पोर्श मामले में एक नया मोड़ आया है। नाबालिग आरोपी के पिता और दादा के बाद अब उसकी मां को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी पुष्टि पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने की। इस मामले में नाबालिग के खून के नमूने को उसकी मां के खून के नमूने से बदलने का आरोप है। जांच के दौरान बेटे की बजाय अपना खून का नमूना देने के आरोप में मां को गिरफ्तार किया गया है। खून के नमूने बदलने के आरोप में पहले ही दो डॉक्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दो दिन पहले पुलिस ने अदालत में खुलासा किया था कि नाबालिग आरोपी के खून के नमूने को एक महिला के खून के नमूने से बदल दिया गया था।

Also Read: गोल्ड स्मगलिंग का अनोखा तरीका, एयर होस्टेस प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाई 1 किलो सोना

पुणे में तेज रफ्तार पोर्श कार ने बाइक को मारी टक्कर

पुणे शहर में 18-19 मई की दरम्यानी रात को करीब तीन करोड़ रुपये की पोर्श कार को तेज गति से दौड़ाने के चक्कर में 17 साल के लड़के ने एक बाइक को टक्कर मार दी थी। गाड़ी की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक अपना संतुलन खोकर काफी दूर तक सड़क पर घिसटते चली गई, जिससे उस पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया।

Also Read: Celebrating World Milk Day: The Benefits of Drinking Milk

14 घंटे बाद मिली थी आरोपी नाबालिग को जमानत

इस घटना के 14 घंटे बाद आरोपी नाबालिग को कोर्ट से कुछ शर्तों के साथ जमानत मिल गई थी। कोर्ट ने उसे 15 दिनों तक ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करने और सड़क दुर्घटनाओं के प्रभाव-समाधान पर 300 शब्दों का निबंध लिखने का निर्देश दिया था। बाद में विवाद बढ़ा तो कोर्ट ने उसकी जमानत रद्द कर दी थी। इसके बाद उसे 5 जून तक एक निरीक्षण गृह भेज दिया गया था। इसके अलावा इस मामले में अबतक नाबलिग के पिता और दादा को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। 

Also Read: टाइम मैगजीन लिस्‍ट: दुनिया की टॉप 100 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और टाटा ग्रुप शामिल

खून के नमूने बदलने में डॉक्टरों की मिलीभगत

पुलिस में जांच में पता चला है कि आरोपी डॉक्टरों ने ससून अस्पताल में नाबालिग के खून के नमूने को उसकी मां के खून के नमूने से बदल दिया था। साथ ही कार में सवार अन्य दो लोगों के खून के नमूने भी उनके भाई और पिता के खून के नमूनों से बदल दिए गए थे। मेडिकल एजुकेशन विभाग की तीन सदस्यों की टीम ने इस मामले में एक जांच रिपोर्ट तैयार की है, जिसे सरकार को सौंप दिया गया है।

19 मई को नाबालिग कथित तौर पर तेज गति से पोर्श कार से एक बाइक को टक्कर मार दी थी। इस टक्कर से बाइक सवार एक युवक और युवती की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त नाबालिग शराब के नशे में था। हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे, जिनमें कार का ड्राइवर नाबालिग और उसके दो दोस्त शामिल थे। आरोप है कि हादसे के वक्त नाबालिग ही कार चला रहा था।

Also Read: जम्मू-पुंछ हाईवे बस हादसा: हर तरफ खून ही खून… अखनूर से लेकर जम्मू तक चीख-पुकार

Share With Your Friends If you Loved it!
2 thoughts on “पुणे पोर्श एक्सीडेंट: आरोपी नाबालिग की मां भी गिरफ्तार; जांच के लिए बेटे की जगह अपना ब्लड सैंपल देने का आरोप”

Comments are closed.