• Thu. Nov 21st, 2024

    पुणे पोर्शे केस: नाबालिग के ब्लड सैंपल में हेराफेरी करने के आरोप में दो डॉक्टर अरेस्ट

    Pune Porsche Case

    पुणे पोर्शे हादसे में पुलिस ने दो डॉक्टरों को नाबालिग के ब्लड सैंपल में हेराफेरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. ये डॉक्टर, अजय तावड़े और हरी हरनोर, ससून अस्पताल में फोरेंसिक लैब के प्रमुख हैं और उन पर नाबालिग के ब्लड सैंपल में हेराफेरी करने का आरोप है. पुलिस ने पूछताछ के बाद इन दोनों को हिरासत में लिया है.

    Also Read: US: 1-Year-Old Dies Of Cardiac Arrest After Mother’s Boyfriend Hits Him

    बता दें कि 19 मई की रात को पुणे में पोर्शे चला रहे नाबालिग ने दो बाइक सवार को टक्कर मारी थी. इस वजह से बाइक पर सवार दोनों युवक और युवती की मौत हो गई थी. आरोपी अपनी 12वीं कक्षा के नतीजों का जश्न मनाने के लिए पुणे के पबों में दोस्तों के साथ शराब पीने के बाद कल्याणी नगर क्षेत्र से जा रहा था. उसी वक्त उसने शराब के नशे में तेज रफ्तार से कार चलाते हुए दो बाइक सवार आईटी प्रोफेशनल्स अनीश अवधिया और अश्विनी कोष्टा को टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों की ही मौके पर मौत हो गई थी. 

    Also Read: शाहरुख खान की तबीयत में सुधार, आज होंगे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, डिहाइड्रेशन की शिकायत पर हुए थे एडमिट

    पुणे पोर्शे हादसा: दो पुलिसकर्मी निलंबित

    इस मामले में दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और साथ ही यह मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया था. पुलिस इंस्पेक्टर राहुल जगदाले और असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर विश्वनाथ टोडकरी को प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने के लिए निलंबित किय गया है.

    Also Read: सहारनपुर: छात्रा की गला रेतकर हत्या… पेपर देने निकली थी, मिला खून से सना शव

    नाबालिग आरोपी के दादा को परिवार के एक ड्राइवर को बंधक बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने ड्राइवर को बताया था कि उसे बंधक बनाकर हादसे की जिम्मेदारी लेने के लिए कहा गया था और किसी को भी सच न बताने की धमकी दी गई थी. पुलिस ने किशोर के दादा को अपहरण और आपराधिक धमकी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 

    Also Read: 5 Ways to Spot Fake News

    पुणे के बिल्डर विशाल एस. अग्रवाल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज गया है. अग्रवाल को नाबालिग बेटे द्वारा पोर्शे कार चलाते हुए दुर्घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. अग्रवाल की दो दिन की पुलिस रिमांड शुक्रवार को समाप्त होने के बाद उन्हें मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया. वहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

    Share With Your Friends If you Loved it!