बेंगलुरु के मशहूर रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक्शन लिया है. इस केस में पुलिस ने एक बीजेपी कार्यकर्ता को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक आरोपी का कैफे ब्लास्ट केस के 2 संदिग्धों से कनेक्शन है. एनआईए ने भाजपा कार्यकर्ता साई प्रसाद को हिरासत में लिया है.
Also Read: Religion of father, mother to be separately recorded in Birth Report
साई प्रसाद को एनआईए पूछताछ के लिए ले गई है. पिछले हफ्ते एनआईए ने शिवमोगा में छापेमारी की थी. इस दौरान एक मोबाइल की दुकान और 2 संदिग्धों के घरों पर छापेमारी की थी. बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम मोबाइल की दुकान पर काम करने वाले 2 कर्मचारियों ने लिया था.
Also Read: Rajasthan school refused rape survivor from taking Class 12 board exams
बता दें कि 1 मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट हुआ था. इस धमाके में 9 लोग घायल हो गए थे. पुलिस सूत्रों ने कहा था कि कैफे में टाइमर का उपयोग करके आईईडी बम धमाका किया गया था.
Also Read: Kangana Ranaut Calls Netaji “India’s 1st PM”