• Mon. Dec 23rd, 2024

    Dhiraj Sahu Case: 350 करोड़ रुपये से अधिक की बरामदगी के बाद अब खोदी जाएगी धीरज साहू के घर की मिट्टी

    dhiraj sahu

    झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी सातवें दिन मंगलवार को भी जारी रही। इसके बारे में नवीन सूचना के अनुसार, अब तक की छापेमारी में धीरज साहू के परिवार की ओडिशा स्थित शराब कंपनियों तथा आवासीय परिसरों से 350 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी तथा तीन किलो से अधिक सोने के आभूषणों की बरामदगी के बाद, विभाग की नजर अब उनके झारखंड के ठिकानों पर भी टिकी है।

    Also Read: मोहन यादव थोड़ी देर में लेंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ

    धीरज के रांची स्थित आवास में लगाया गया सर्विलांस

    झारखंड में रांची व लोहरदगा स्थित धीरज साहू के आवासों में छापेमारी के दौरान विभाग को आय-व्यय व संपत्ति से संबंधित दस्तावेज के अलावा अभी तक कोई बड़ी उपलब्धि हाथ नहीं लगी है। विभाग को शक है कि रांची के रेडियम रोड स्थित धीरज साहू आवास में करोड़ों के जेवरात व अन्य महंगे धातु मिल सकते हैं। जमीन के भीतर या तहखाने में छिपाकर रखे गए आभूषण व कीमती धातुओं का भी पता चल सके, इसके लिए आयकर विभाग ने धीरज साहू के रांची स्थित आवास में जियो सर्विलांस सिस्टम लगाया है।

    Also Read: Tribute to the martyrs of Parliament attack

    ओडिशा से अब तक बरामद हुए 351 करोड़

    आयकर विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार शाम को अचानक उक्त सर्विलांस मशीन मंगवाकर पूरे आवासीय परिसर की जांच प्रारंभ की है। आयकर विभाग ने धीरज साहू के ओडिशा, झारखंड और बंगाल में स्थित ठिकानों पर छह दिसंबर को छापेमारी शुरू की गई थी।

    Also Read: Mahadev Betting App Row: Owner Ravi Uppal Detained in Dubai by ED

    इस छापेमारी में आयकर विभाग के साथ सीआइएसएफ के जवान भी शामिल थे। छापेमारी में ओडिशा से अब तक बरामद 351 करोड़ रुपये ओडिशा के बलांगीर, संबलपुर व टिटलागढ़ में स्थित स्टेट बैंक की शाखाओं में जमा करा दिए गए हैं।

    Also Read: आज ही के दिन हुआ था संसद पर हमला, PM मोदी समेत कई नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

    Share With Your Friends If you Loved it!