• Wed. Jan 22nd, 2025

    दिल्ली: पानी न देने पर रूम पार्टनर की गला घोंटकर हत्या, फिर पंखे से लटकाया शव

    crime

    दिल्ली के निहाल विहार में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें रूम पार्टनर ने पीने का पानी नहीं देने पर एक युवक की हत्या कर दी। इस वारदात में आत्महत्या का दृश्य दिखाकर आरोपी ने शव को छत से लटका दिया। मृतक की पहचान यूपी के हरदोई निवासी रचित के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है और आरोपियों को पकड़ लिया है। घटना की छानबीन जारी है।

    Also Read: Ram Temple inauguration: Half-day in all central government offices on Jan 22

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि 11 जनवरी को लक्ष्मी पार्क इलाके में एक युवक द्वारा खुदकुशी करने की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक का शव पंखे की रॉड से लटका हुआ है। छानबीन के दौरान छत की लंबाई ज्यादा होने और आसपास कोई टूल वगैरह नहीं होने की वजह से पुलिस को शक हुआ।’

    Also Read: Anand Mahindra impressed on Virat Kohli’s stunning boundary save

    गर्दन पर निशान मिला: दिल्ली के निहाल विहार में हत्या मामले की जांच जारी

    पुलिस ने शव को नीचे उतार कर उसकी जांच की। इस दौरान पुलिस को उसकी गर्दन पर निशान मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया। मौके पर छानबीन के दौरान मकान मालिक ने बताया कि रचित और उसके दो रूम पार्टनर इलाके में स्थित एक ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी में काम करते थे। पुलिस ने पाया कि घटना के बाद से दोनों रूम पार्टनर गायब हैं।

    Also Read: Indian Railways to run 200 Aastha Special trains after Ayodhya Ram Mandir pran pratishtha

    पुलिस ने उसके साथ रहने वाले अभयकांत के मोबाइल पर संपर्क किया। लेकिन उसका मोबाइल फोन बंद था। पुलिस ने मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया। जिसमें पता चला कि वह हरदोई में मौजूद है। पुलिस टीम ने वहां दबिश देकर नाबालिग और आरोपी अभयकांत को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वारदात के समय तीनों शराब के नशे में थे। उन लोगों ने मृतक से पीने का पानी देने के लिए कहा। पानी नहीं देने पर उनका झगड़ा हो गया और इस दौरान उन लोगों ने रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

    Share With Your Friends If you Loved it!