• Sat. Dec 21st, 2024

    10 दिन में तीसरी बार सलमान को धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का नाम जुड़ा

    salman khan

    बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। 10 दिनों के भीतर यह तीसरी धमकी है जो उन्हें मिली है। यह धमकी भरा मैसेज मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में भेजा गया, जिसमें भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया है। उसने कहा कि सलमान बिश्नोई समुदाय के मंदिर में जाकर काले हिरण के शिकार के लिए माफी मांगें या 5 करोड़ रुपये दें।

    Also Read: Thailand grants Indians indefinite visa-free entry with a 60-day stay limit

    शुरुआती जानकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरा मैसेज मिला और भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया। अपने मैसेज में उसने कहा कि सलमान खान को बिश्नोई समुदाय के मंदिर में जाकर काले हिरण का शिकार करने के लिए माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए।

    Also Read: इलेक्शन कमीशन के आदेश के बाद प्रभाव से ट्रांसफर हुई डीजीपी रश्मि शुक्ला

    सलमान खान से माफी या 5 करोड़ की मांग

    मैसेज में आगे कहा गया कि अगर सलमान इनमें से कोई भी काम करने में विफल रहे तो उनकी जान को खतरा हो सकता है। मैसेज भेजने वाले ने यह भी दावा किया कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ‘अभी भी सक्रिय है।’ मुंबई पुलिस ने मैसेज भेजने वाले का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है।

    Also Read: Malvika Bansod Secures Runner-Up Position at Hylo Open, Defeated by Denmark’s Mia Blichfeldt in Final

    फिलहाल सलमान अपनी अगली फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं। उन्होंने हाल ही में हैदराबाद में शूटिंग की। वो भी उस महल में, जहां उनकी बहन अर्पिता की शादी हुई थी। ‘सिकंदर’ के अलावा वो रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग भी करते हैं।

    Also Read: इलेक्शन कमीशन के आदेश के बाद प्रभाव से ट्रांसफर हुई डीजीपी रश्मि शुक्ला

    मालूम हो कि 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली। इस घटना के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई। उनके आसपास सुरक्षा का एक घेरा अब हर समय रहता है। बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि पिता की हत्या के बाद सलमान हर रात उन्हें फोन करते हैं और ये भी बताते हैं कि उनकी रातों की नींद उड़ गई है।

    Also Read: सीकर में नीट की तैयारी कर रहे युवक ने ऑनलाइन गेमिंग में डेढ़ लाख रुपए गंवा डाले, फिर पहुंचा एटीएम लूटने

    Share With Your Friends If you Loved it!
    3 thoughts on “10 दिन में तीसरी बार सलमान को धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का नाम जुड़ा”

    Comments are closed.