• Sun. Jan 12th, 2025

    बिहार: भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव के गांव सारण में हुआ ट्रिपल मर्डर

    Crime

    बिहार के सारण जिले के घानाडीह गांव में एक ट्रिपल मर्डर की घटना से हड़कंप मच गया. यह गांव भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव का है. एक परिवार रात को अपने घर की छत पर सो रहा था, तभी दो बदमाश वहां आए. उन्होंने पिता और उनकी दो बेटियों को धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. साथ ही मां पर भी जानलेवा हमला किया. बदमाशों को लगा कि पूरा परिवार मर चुका है, तो वे वहां से भाग निकले. लेकिन मां की किस्मत अच्छी थी, वे इस घटना में बच गईं. फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

    Also Read: तीन साल के बाद प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र महासभा को करेंगे संबोधित

    मृतकों की पहचान तारकेश्वर सिंह और उनकी बेटी 17 वर्षीय चांदनी और 15 वर्षीय आभा के रूप में हुई है. जबकि मां शोभा देवी गंभीर रूप से घायल हैं और उनका एकमा सीएचसी में इलाज चल रहा है. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

    Also Read: Founder Of Camlin Group, Subhash Dandekar Passes Away

    बिहार में प्रेम संबंध में अनबन बनी हत्या की वजह

    पुलिस ने बताया मंगलवार रात को तारकेश्वर सिंह की एक बेटी का अफेयर गांव के ही एक युवक सुधांशु कुमार से चल रहा था. इस कारण दोनों परिवारों में अनबन चल रही थी. तारकेश्वर इस रिश्ते के खिलाफ थे. तारकेश्वर की बेटी ने भी पिता के कहने पर प्रेमी से दूरी बना ली. लेकिन वो इसे बर्दाश्त न कर पाया. उसने बदला लेने की चाह में एक खौफनाक प्लान बनाया. दूसरे युवक को भी प्लान में शामिल किया.

    Also Read: PVR Hyderabad Flooded During Kalki Screening, Resulting in Chaos

    रात के सन्नाटे में प्रेमी ने रची खौफनाक साजिश

    मंगलवार देर रात को जब तारकेश्वर अपनी पत्नी और दोनों बेटियों के साथ छत पर सो रहे थे. तभी छिपते-छिपाते तारकेश्वर की बेटी का प्रेमी सुधांशु अपने दोस्त संग वहां आ धमका. दोनों के पास धारदार हथियार थे. उन्होंने एक-एक करके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे पिता और दोनों बेटियों की मौत हो गई. लेकिन जब आरोपियों ने शोभा देवी पर हमला किया तो उनकी नींद खुल गई. इससे उन्होंने अपना बचाव करने की कोशिश की. वो भी फिर बेहोश हो गईं. आरोपियों को लगा कि चारों की मौत हो गई हैं. इसलिए वो वहां से भाग निकले.

    Also Read:17 राज्यों में 3-4 दिन भारी बारिश, लाखों लोग प्रभावित

    घायल मां ने खोली साजिश की पोल

    तभी आस-पास के लोग भी वहां आ पहुंचे. उन्होंने घायल शोभा को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस को सूचना दी. शोभा ने तब पुलिस को बताया कि किन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने फिर बिना देर किए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों के मुताबिक दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. वहीं, पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. उधर, इस तिहरे हत्याकांड में पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

    Share With Your Friends If you Loved it!
    7 thoughts on “बिहार: भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव के गांव सारण में हुआ ट्रिपल मर्डर”

    Comments are closed.