• Mon. Dec 23rd, 2024

    SDM ज्योति मौर्य केस: मनीष दुबे का होगा सस्पेंशन

    बरेली में तैनात पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से जुड़े मामले की जांच रिपोर्ट डीआईजी प्रयागराज संतोष कुमार ने डीजी होमगार्ड विजय कुमार मौर्या को सौंप दी है. सूत्रों के मुताबिक, जांच रिपोर्ट में मनीष दुबे को कसूरवार मानते हुए निलंबन और विभागीय जांच शुरू करने की सिफारिश की गई है.

    Also Read: Yamuna Delhi Breaches Danger Mark, Evacuations On

    डीआईजी होमगार्ड संतोष सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट डीजी होमगार्ड बीके मौर्य को सौंप दी है। उन पर तीन आरोप हैं। पहला एसडीएम ज्योति मौर्य के साथ उनके संबंध है, ये साफ हो गया है। दूसरा, मामला अमरोहा जिले का है, जहां एक महिला होमगार्ड ने भी उन पर शारीरिक शोषण के आरोप लगाए थे। महिला होम गार्ड ने इस मामले की शिकायत डीजी होम से भी की थी।

    Also Read: भारत में 15 वर्षों के दौरान 41.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले

    ज्योति मौर्य के पति की शिकायत से उभरा मनीष दुबे का मामला

    तीसरा, उनकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। वो भी सही पाया गया है। ऐसे में अब मनीष दुबे पर जल्द ही कार्रवाई होगी। 

    डीजी होमगार्ड विजय कुमार मौर्या ने बताया क‍ि रिपोर्ट का परिशीलन करने के बाद र‍िपोर्ट शासन को भेजी जाएगी. कोई भी कार्रवाई शासन स्तर से ही होनी है. आपको बताते चलें कि जब यह मामला सामने आया था तब मनीष दुबे गाजियाबाद जिले में होमगार्ड कमांडेंट थे, जिनका तुरंत महोबा तबादला कर दिया गया था. ज्योति के पति आलोक मौर्य ने होमगार्ड विभाग में ज्योति और मनीष के खिलाफ शिकायत की थी, जिसमें यह कहा गया था कि दोनों मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं।

    Also Read: एंटीगुआ और बारबुडा: भूकंप से थर्रा उठी धरती, रिक्टर पैमाने पर इतनी रही तीव्रता

    सबूत के तौर पर आलोक ने ज्योति-मनीष के कई व्हाट्सएप चैट की डिटेल और कॉल रिकॉर्डिंग भी विभाग को सौंपी थी. सूत्रों की माने तो कॉल रिकॉर्डिंग में मनीष दुबे ज्योति से आलोक ज्योति मौर्य को रास्ते से हटाने की बात भी कह रहा है, हालांकि पूछताछ के दौरान मनीष ने कहा कि रास्ते से हटाने का मतलब तलाक है.

    कॉल रिकॉर्ड से बढ़ सकती है मुश्किल

    सूत्रों की मानें तो आलोक मौर्या ने होमगार्ड संगठन को ज्योति मौर्या और मनीष दुबे के बीच मोबाइल पर हुई बातचीत की कुछ रिकॉर्डिंग दी है। इसमें दोनों आलोक दुबे को रास्ते से हटाने की बात कर रहे हैं। फॉरेंसिक जांच में यदि रिकॉर्डिंग सही पाई जाती है तो दोनों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

    Also Read: “Lord Hanuman” Is Official Mascot Of Asian Athletics Championships In Thailand

    Share With Your Friends If you Loved it!