• Tue. Nov 5th, 2024

    वैध तरीके से भारत पहुंची सीमा, चार मोबाइल, पांच पासपोर्ट बरामद

    सीमा हैदर

    पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से यूपी पुलिस को पासपोर्ट और कई मोबाइल फोन मिले हैं। इसके साथ ही कई और दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। सीमा हैदर के मामले में भारतीय जाँच एजेंसी ने जानकारी दी है। उनके पास पांच पाकिस्तानी अधिकृत पासपोर्ट मिले हैं।

    इन पासपोर्ट में से एक ऐसा पासपोर्ट मिला है, जिसमें आधी अधूरी जानकारी है। अब यूपी पुलिस की टीम सीमा के पास मिले मोबाइल फोन और पासपोर्ट की जांच कर रही है। फिलहाल यूपी एटीएस की टीम ने सीमा-सचिन और सचिन के पिता को दो दिन की पूछताछ के बाद छोड़ दिया है।

    Also Read: EPS showers accolades on Modi, predicts NDA to secure 330 Lok Sabha seats

    सीमा हैदर के संबंध में जानकारी और जांच के तहत खुलासे

    लखनऊ के डीजपी कार्यालय के अनुसार, बुधवार को सीमा हैदर के पास से दो वीडियो कैसेट, चार मोबाइल फोन, पांच पाकिस्तान अधिकृत पासपोर्ट, एक अप्रयुक्त पासपोर्ट (जिसमें न तो नाम है और न ही आधार नंबर है) और आईडी कार्ड बरामद किया गया है।

    डीजीपी कार्यालय ने मुताबिक, सीमा अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई और जिला पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है। अब तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि सीमा गुलाम हैदर व सचिन मीणा साल 2020 में पबजी ऑनलाइन गेम के माध्यम से संपर्क में आए थे। 

    सीमा हैदर

    Also Read: Manipur viral video: 1st accused held day after video of parading

    सीमा 10 मार्च 2023 को नेपाल पहुंची तो इसी दिन सचिन भी वहां पहुंच गया। दोनों साथ रहे। 17 को सीमा पाकिस्तान वापिस चली गई पर इसके बाद11 मई को वह अपने चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से काठमांडू होते हुए अनधिकृत रूप से भारत आ गई।

    25 हजार रुपये की बचत करती थी सीमा, मकान भी बेचा
    जांच के मुताबिक सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर साल 2019 से काम करने के लिए सउदी अरब गया हुआ है। वह सीमा को घर खर्चा हेतु 70-80 हजार रुपये प्रतिमाह (पाकिस्तानी रुपये) सऊदी से भेजता था। इसमें मकान किराया, बच्चों की स्कूल फीस, आदि घर के खाने खर्चे के बाद यह 20-25 हजार रुपये प्रति माह की बचत करती थी। सीमा ने बताया कि जनवरी 2022 में इसने मकान 12 लाख में बेच दिया, क्योंकि इसे सचिन मीणा के पास भारत आना था।

    Also Read: Naidu: Committed to protect interests of every section of society

    कराची से आई

    पहली बार सीमा हैदर 15 दिन के टूरिस्ट वीजा पर 10 मार्च 2023 को कराची एयरपोर्ट से शारजाह आई। वहां से काठमांडू पहुंची। 17 मार्च 2023 को इसी रूट से नेपाल से वापस चलकर दिनांक 18 मार्च 2023 को पाकिस्तान कराची पहुंची।

    Also Read: Ashes 2023: Stuart Broad expresses achieving his 600th wicket a remarkable moment

    सीमा हैदर

    इस तरह दूसरी बार यहां पहुंची

    दूसरी बार सीमा हैदर दिनाक 10 मई 2023 को 15 दिन के टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान से अपने चार बच्चों- फरहान उर्फ राज (उम्र 7.5 साल ) व पुत्री – फरवाह उर्फ प्रियंका (उम्र साढ़े 6 साल ), फरिहा उर्फ परी (उम्र 05 साल), मुन्नी (उम्र 03 साल) को साथ लेकर कराची एयरपोर्ट से दुबई एयरपोर्ट पहुंची और 11 मई 2023 को सुबह दुबई एयरपोर्ट से चलकर काठमांडू एयरपोर्ट नेपाल आई।

    Also Read: Ryan Gosling presents BTS’ Jimin with guitar featured in ‘Barbie’ movie

    वहां से नेपाल पहुंची व पोखरा नेपाल में होटल (जिसका नाम इसे याद नही है) में कमरा लेकर रात को रुकी। 12 मई सुबह पोखरा नेपाल से बस पकडकर रूपनडेही खुनवा बार्डर जनपद सिद्वार्थनगर से भारत में प्रवेश करके वाया लखनऊ, आगरा होते हुए 13 मार्च 2023 को रबुपुरा कट, गौतमबुद्धनगर पर बस से उतरी। सचिन ने पहले से ही रबुपुरा में एक किराये का कमरा ले रखा था। इस किराये के कमरे में सचिन मीणा और सीमा हैदर साथ साथ रह रहे थे।

    Also Read: मणिपुर में हैवानियत का वीडियो वायरल, दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया

    Share With Your Friends If you Loved it!