• Tue. Sep 17th, 2024

    कानपुर: शराब पिलाकर नाबालिग बहनों से गैंगरेप

    kanpur rape case

    कानपुर के इस हादसे के बाद, स्थानीय पुलिस ने घटना की जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। परिवार के सदस्यों ने इस हिंसा के खिलाफ सामाजिक और कानूनी कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से न्याय और सुरक्षा की गारंटी की जानी चाहिए।

    Also read:Former Canadian Prime Minister Brian Mulroney dies at 84

    कानपुर में दरिंदगी का मामला: ठेकेदार और उसके परिवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू

    पुलिस ने ठेकेदार, उसके बेटे व भांजे के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट, धमकी, पाक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। फुफेरी बहनों की आत्महत्या के पीछे ठेकेदार रामरूप की भी बड़ी भूमिका है। दरअसल, किशोरियों के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाए जाने की खबर भट्ठा मजूदरों के बीच जंगल में आग की तरह फैल चुकी थी। 

    Also read:तालिबानी सजा; मौलवी के निर्देशन में साथी छात्रों ने पहले थूका फिर पीटा

    इसके बाद 16 वर्षीय किशोरी के चाचा ने विरोध किया। ठेकेदार के बेटे और भांजे से वीडियो डिलीट करने के लिए कहा। मना करने पर दोनों पीड़ित परिवार ठेकेदार के पास पहुंचे। ठेकेदार ने उल्टा उनसे ही गालीगलौज शुरू कर दी। 

    वारदात की जांच: पुलिस की कार्रवाई और शांतिपूर्ण माहौल बनाने के प्रयास

    देर रात फुफेरी बहनों के जान देने की सूचना पर डीसीपी रविंद्र कुमार पूरी रात मौके पर रहे। फोरेंसिक टीम ने मौका-ए-वारदात से साक्ष्य एकत्रित किए। इसके साथ ही एक ट्रक पीएसी तैनात कर दी। वहीं दूसरी ओर एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर गुरुवार तड़के घटनास्थल पहुंचे और मजदूरों के बयान दर्ज किए। लोगों ने बताया कि ठेकेदार दबंग है। वह लोगों को डरा-धमकाकर काम कराता है। उसका बेटे और भांजा एक माह पहले ही भट्ठे पर आए थे। तभी से दोनों बहनों को परेशान करना शुरू कर दिया था।

    Also read:Stay orders can’t be limited to six months: SC Constitution Bench

    Share With Your Friends If you Loved it!