• Wed. Jan 22nd, 2025

    Shraddha Murder Case: हत्या वाले दिन किस बात पर हुई थी लड़ाई, आफताब ने क्यों घोंटा श्रद्धा का गला; जानें पूरी कहानी

    Shraddha Murder Case: लिव-इन पार्टनर की हत्या के बाद शव के 35 टुकड़े करने की नृशंस घटना सामने आने के बाद श्रद्धा वालकर हत्याकांड में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि श्रद्धा और आफताब दोनों के बीच कई महीनों से लगातार झगड़े हो रहे थे. लड़ाई इस बात को लेकर भी थी कि घर के खर्चे कौन उठाएगा? दोनों के पैसे अक्सर खत्म हो जाते थे. रोजमर्रा के झगड़ों की वजह से ही आफताब ने शाम दिल्ली के मेहरौली में अपने किराये के फ्लैट में श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी. श्रद्धा के दोस्तों और इस जोड़े के पड़ोसियों ने दोनों के बीच रोजाना झगड़े होते रहते थे.

    दिल्ली की साकेत कोर्ट ने बुधवार को आफताब अमीन पूनावाला के नार्को टेस्ट को मंजूरी दे दी. दिल्ली पुलिस ने नार्को टेस्ट के लिए यह कहते हुए अनुमति मांगी थी कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. इससे पहले, पुलिस उसे छतरपुर में उसके घर भी लेकर गई थी, जहां वह श्रद्धा के साथ रहता था.

    सूत्रों ने बताया कि जब आफताब को पहली बार पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उसने जांचकर्ताओं को बताया कि पीड़िता 22 मई को घर से निकल गई थी. सूत्रों ने कहा, हालांकि, उसका सामान घर पर था, जिस पर आफताब ने पुलिस को बताया कि उसने केवल उसका फोन लिया था. उसने यह भी कहा कि उसके जाने के बाद से उन्होंने एक-दूसरे से बात नहीं की.

    पुलिस के अनुसार महिला श्रद्धा वालकर महाराष्ट्र की रहने वाली थी और यहां आफताब अमीन पूनावाला के साथ रह रही थी. पुलिस के अनुसार, पूनावाला ने कथित तौर पर उसका गला घोंट दिया और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए, जिन्हें उसने दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा तथा कई दिनों तक विभिन्न हिस्सों में फेंकता रहा.

    Share With Your Friends If you Loved it!