• Thu. Sep 19th, 2024

    जम्मू-कश्मीर श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकि यों ने स्कूल के अंदर घुसकर दो टीचरों की गोली मार कर हत्या कर दी.

    हमले में मारे गए एक टीचर जम्मू के रहने वाले थे. घाटी में पिछले 3 दिन में आतंकियों ने 5 लोगों की हत्या कर दी है.

    आज श्रीनगर में मारे गए लोगों के घर गम है, दर्द है, आतंक के बाद आंसू हैं, आक्रोश हैं.

    आतंकियों ने अब फिर से कश्नीरी पंडितों से लेकर आम लोगों,

    कारोबारियों और शिक्षकों को निशाना बनाकर दहशत फैलाने की साजिश शुरु कर दी है.

    देखें इस बारे में क्या बोले जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना.

    जम्मू-कश्मीर के स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल और एक टीचर की हत्या; 5 दिन में 7वीं बार आम नागरिकों पर हमला

    जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने ईदगाह इलाके में गवर्नमेंट बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल में घुसकर फायरिंग की।

    इसमें प्रिंसिपल सुपिंदर कौर और शिक्षक दीपक चांद की मौत हो गई।

    सुपिंदर कौर सिख समुदाय से और दीपक चांद कश्मीरी पंडित थे।

    सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गया है और आतंकियों की तलाश जारी है।

    घाटी में नागरिकों की हत्या करने की यह पिछले 5 दिनों में 7वीं घटना है, जिसमें से 6 सिर्फ श्रीनगर की ही हैं।

    स्थानीय मुस्लिमों को बदनाम करने की साजिश
    जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने दैनिक भास्कर को बताया कि यह स्थानीय मुस्लिमों को बदनाम करने की साजिश है।

    कश्मीर के सांप्रदायिक सौहार्द्र को खत्म करने की साजिश के तहत निहत्थे नागरिकों को मारा जा रहा है।

    इससे आतंकियों की निराशा और क्रूरता साफ झलक रही है।

    आंतकी कश्मीर में अमन-चैन और भाईचारे को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन हम उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे।

    उन्होंने कहा कि हमें पिछली घटनाओं को लेकर कुछ सुराग मिले हैं और हम इस नए केस की भी जांच करेंगे।

    हमने स्कूल के अन्य शिक्षकों से बात की है और वे अपने दो साथियों की मौत का यकीन नहीं कर पा रहे हैं।

    पुलिस उनके हत्यारों को जल्द ढूंढ निकालेगी।

    Share With Your Friends If you Loved it!