टी-सीरीज (T-series) ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की है। उनका कहना है कि ये लोग टी-सीरीज के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले में टी-सीरीज ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
टी-सीरीज का कहना है कि विदेशी फोन नंबर + 32 460258213 और अन्य नंबरों का उपयोग करके अभियुक्त भूषण कुमार बनकर कई लोगों के पास पहुंचे और गलत और झूठ बातें बताईं। हालांकि जो लोग भूषण कुमार को व्यक्तिगरत रूप से जानते थे, उन्होंने तुरंत उन धोखेबाजों को वहां से भगा दिया और इसके बारे में भूषण कुमार को सूचित किया। टी-सीरीज को जैसे ही इस बात की सूचना मिली उन्होंने तुरंत आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। अब इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।