• Wed. Jan 22nd, 2025
    sameer wankhede

    एनसीबी की अर्जी पर मुंबई के सेशंस कोर्ट ने Sameer Wankhede को तगड़ा झटका दिया है.

    कोर्ट ने कहा है कि कोई भी आदेश नहीं दिया जा सकता है. चूंकि, हाई कोर्ट में पूरा मामला चल रहा है.

    ऐसे में यह हमारे दायरे से बाहर है.

    महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक द्वारा एनसीबी जोनल डायरेक्टर Sameer Wankhede पर निशाना साधे जाने के बाद मामला पूरी तरह से बदल गया है.

    अब एनसीबी की अर्जी पर मुंबई के सेशंस कोर्ट ने समीर वानखेड़े को तगड़ा झटका दिया है.

    कोर्ट ने कहा है कि कोई भी आदेश नहीं दिया जा सकता है.

    चूंकि, हाई कोर्ट में पूरा मामला चल रहा है.

    ऐसे में यह हमारे दायरे से बाहर है.

    कोर्ट ने एनसीबी को किसी भी तरह से राहत देने से इनकार कर दिया है.

    Sameer Wankhede की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

    नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और उसके जोनल डायरेक्टर Sameer Wankhede ने मुंबई ड्रग्स मामले में गवाह के पलटने के बाद मुंबई की सेशंस कोर्ट में हलफनाम दायर कर राहत की मांग की थी.

    Sameer Wankhede के हलफनामे में अदालत से उन्हें धमकी देने और जांच में बाधा डालने के प्रयासों का संज्ञान लेने का अनुरोध किया गया था.

    दूसरी ओर, एनसीबी के हलफनामे में गवाह के मुकर जाने और जांच में छेड़छाड़ के लिए कुछ लोगों द्वारा प्रभाव का इस्तेमाल किए जाने की बात कही गई थी.

    समीर वानखेड़े ने मुंबई की विशेष अदालत को बताया है कि उनके परिवार, बहन और मृत मां को निशाना बनाया जा रहा है.

    उन्होंने अदालत से यह भी कहा कि वह जांच के लिए तैयार हैं.

    बता दें कि मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले ने रविवार को प्रभाकर सेल नाम के एक गवाह के नए दावे के बाद नया मोड़ ले लिया है.

    नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।

    एक के बाद एक उनके ऊपर हो रहे आरोपों के मद्देनजर अब उनके खिलाफ इंटरनल इंक्वायरी का आदेश जारी किया गया है।

    विभागीय जांच का यह आदेश नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डीजी ने जारी किया है।

    अब समीर वानखेडे के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की विजिलेंस टीम जांच करेगी। 

    Share With Your Friends If you Loved it!