• Wed. Jan 22nd, 2025

    यूपी: बलिया में शख्स ने पत्नी और दो बच्चों को धारदार हथियार से काट डाला, फिर खुद लगाई फांसी

    suicide

    यूपी के बलिया जिले में हुए एक ट्रिपल मर्डर के घटनाक्रम ने भूचाल मचा दिया है. एक पुरुष ने अपने दो बच्चों और पत्नी की बेरहमी से हत्या करने के बाद खुद को भी फांसी लगा ली है. मृतक के साथ सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने पत्नी पर किए गए प्रताड़ना के आरोपों को उजागर किया है. परिजनों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था. घटना की सूचना पर तत्पर रहते हुए, स्थानीय पुलिस ने त्वरित रिस्पॉन्स दिखाते हुए मौके पर पहुंची है.

    Also Read: 10 दिनों में टाइगर 3 के बाद गदर 2 का ऑल टाइम बॉक्स ऑफिस उड़ा ले गया एनिमल

    बता दें कि पूरा मामला बांसडीह थाना कोतवाली क्षेत्र के देवडीह गांव का है. जहां पारिवारिक कलह से तंग आकर एक शख्स अपनी पत्नी और दो बच्चों की धारदार हथियार से हत्या कर खुद भी फांसी के फंदे से लटक गया. एक घर में चार मौतों से इलाके में हड़कंप मच गया. जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. 

    पुलिस के मुताबिक, अंकित राम (निवासी ढ़ोढवा थाना नगरा) द्वारा थाना बांसडीह में आकर सूचना दी गई थी कि उसके जीजा श्रवण राम (35) उसकी बहन शशिकला के साथ मारपीट कर रहें हैं. इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस श्रवण राम के घर पहुंची, जहां छानबीन करने पर शशिकला व उसके दो बच्चों का शव घर के सामने बगीचे में प्राप्त हुआ.

    Also Read: अनुच्छेद 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आज आएगा फैसला

    एक मृतक बच्चे का नाम सूर्या राव (7) जबकि दूसरे का नाम मिट्ठू (4) है. मां शशिकला और इन दोनों बच्चों की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई थी. पुलिस को उनके खून से लथपथ शव मिले. 

    यूपी: पेड़ से लटकता मिला पिता का शव 

    पत्नी और बच्चों के शव के पास में ही एक पेड़ पर श्रवण राम का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला. पुलिस ने उसे नीचे उतरवाया और फिर पंचनामा भरकर चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना स्थल का निरीक्षण करने पर श्रवण राम के जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें उसने पारिवारिक कलह को लेकर पत्नी व दोनो बेटों की हत्या कर स्वयं आत्महत्या की बात को स्वीकार किया है. 

    Also Read: TMC सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता हुई रद्द

    यूपी हादसे के परिवारजनों से बातचीत में पता चला कि पूर्व में पति-पत्नी का आपसी विवाद कोर्ट में मुकदमा चला था, लेकिन  डेढ़ वर्ष पूर्व आपसी सुलहनामा से शशिकला पुनः ससुराल आकर परिवारजनों से अलग रहने लगी थी. हालांकि, बाद में फिर उनमें लड़ाई होने लगी. जिसके चलते श्रवण राम ने अपनी शशिकला और दो बच्चों की धारदार हथियार से हत्या कर खुद की भी जीवन लीला समाप्त कर ली. 

    Also Read: RBI increases UPI transaction limit for education and healthcare to Rs 5 lakh

    Share With Your Friends If you Loved it!