• Wed. Apr 16th, 2025

    ‘D कंपनी से बोल रहा हूं, मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी’, सूरज जाधव की गिरफ्तारी से मचा हड़कंप

    बम

    मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक धमकी भरा कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने पूरे मुंबई को बम से उड़ाने की बात कही। उसने खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी का सदस्य बताया। बता दें कि डी कंपनी का नेतृत्व कुख्यात अपराधी दाऊद इब्राहिम करता है, जो कई अंतरराष्ट्रीय मामलों में वांछित है। इस धमकी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत तकनीकी मदद ली और लोकेशन ट्रैक कर आरोपी सूरज जाधव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ जारी है।

    फर्जी बम धमकी देने वाला सूरज जाधव गिरफ्तार

    Also Read : आदिवासी महिला से प्रेम विवाह पर उपसरपंच पर ₹1.30 लाख जुर्माना

    मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर 2:30 मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक व्यक्ति ने फर्जी कॉल करके दावा किया कि शहर में बम विस्फोट होने वाला है, और खुद को कुख्यात ‘डी कंपनी’ का सदस्य बताया। मुंबई क्राइम ब्रांच और बोरिवली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सूरज जाधव के रूप में हुई है, जो बोरिवली का रहनेवाला है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जाधव ने पहले भी इसी तरह की फर्जी धमकी भरी कॉल की थी, जिसमें उसने मुंबई में बम विस्फोट की चेतावनी दी थी। उस समय भी उसे गिरफ्तार किया गया था।

    पिछले आपराधिक रिकॉर्ड वाला सूरज जाधव फर्जी कॉल करने का आदी, मुंबई पुलिस ने बढ़ती झूठी कॉल्स पर जताई चिंता

    Also Read : युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में रचा इतिहास, जो कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया वो कर दिखाया

    पुलिस के अनुसार, जाधव के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 और 324 के तहत आपराधिक रिकॉर्ड हैं और उसे पहले भी पुलिस द्वारा क्षेत्र से बाहर (तड़ीपार) किया गया था। जाधव को फर्जी अलार्म कॉल करने की आदत है, जैसे कि लाउडस्पीकर बजने या विभिन्न स्थानों पर पटाखे फोड़ने की खबरें देना। हालांकि, हर बार पुलिस ने जांच की, तो ये दावे बेबुनियाद निकले। मुंबई पुलिस अधिकारियों ने कंट्रोल रूम में बढ़ती फर्जी कॉल की संख्या पर चिंता व्यक्त की है, जो न केवल पुलिस संसाधनों को बर्बाद करती हैं, बल्कि वास्तविक आपात स्थितियों से भी ध्यान भटकाती हैं।

    Also Read : प्रीति जिंटा ने मुश्किल मैच में KKR को हराने की खुशी में युजवेंद्र चहल को लगाया गले, फैन्स बोले- कितनी अच्छी मालकिन है

    Share With Your Friends If you Loved it!

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *