• Mon. Dec 23rd, 2024

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मिली धमकी, मांगी गई 10 करोड़ की फिरौती

    nitin gadkari

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को हाल ही में धमकियां मिल रही हैं और सुरक्षा एजेंसियां ​​अलर्ट हो गई हैं। मंगलवार को उनके कार्यालय में एक धमकी भरी कॉल आई और नागपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि दो महीने पहले भी नितिन गडकरी को इसी तरह की धमकियां मिल रही थीं।

    अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, दो महीने पहले जिस व्यक्ति ने केंद्रीय मंत्री को फोन पर धमकी दी थी, माना जा रहा है कि दोबारा फिर से धमकी देने में उसी व्यक्ति का हाथ है। हालांकि, नागपुल पुलिस ने इसके बाद नितिन गडकरी के कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके साथ ही पुलिस ने उनके घर पर भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

    threat call

    10 करोड़ की मांग

    जानकारी के मुताबिक, धमकी भरा फोन नितिन गडकरी के नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में आया। उनके लैंडलाइन पर यह कॉल करने वाले ने 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी की। इससे पहले 14 जनवरी को तीन बार इसी तरह के कॉल आए थे और 100 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। इस मामले में जयेश कांथा नाम के शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जयेश कांथा कर्नाटक के बेलगावी की जेल में अपनी सजा काट रहे हैं। जयेश कांता जेल में मौत की सजा का सामना कर रहा है। इस मामले में नागपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    Share With Your Friends If you Loved it!