• Wed. Jan 22nd, 2025

    फतेहपुर: पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की हत्या, घर की छत पर सोते समय बदमाशों ने मारी गोली

    gun firing

    उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों के घर में घुसकर सोते समय युवक को गोली मारी. घटना के बाद युवक को कानपुर के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. सूचना पर फोरेंसिक व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. इस मामले में बदमाशों की तलाश में पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है.

    जानकारी के अनुसार, यह घटना फतेहपुर के बकेवर थाना क्षेत्र के कंसाही गांव की है. कंसाही के रहने वाले राजकुमार सविता का बेटा इंद्रकुमार उर्फ शीलू सोमवार रात करीब आठ बजे खाना खाकर छत पर लेटने गया था. रात करीब 12 बजे छत पर गोली चलने की आवाज आई.

    Also Read: India, S Korea to collaborate in critical tech, semiconductors: S Jaishankar

    खामोशी की गोली: शीलू की मौत का दुखद किस्सा

    गोली की आवाज सुनते ही शीलू के परिजन छत पर पहुंचे तो देखा कि शीलू लहूलुहान हालत में पड़ा है. इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक केंद्र ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के लिए रेफर कर दिया. कानपुर में इलाज के दौरान शीलू की मौत हो गई.

    Also Read: Karnataka govt announces Rs 4 lakh compensation for acid attack victims

    घटना की सूचना पर फोरेंसिक व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. एसपी उदय शंकर सिंह ने तीन टीमों का गठन किया है. परिजनों का कहना है कि शीलू पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था.

    बिंदकी के सीओ सुशील दुबे ने बताया कि रात में 112 पर बकेवर थाना क्षेत्र के कंसारी गांव में एक युवक को गोली लगने की सूचना मिली थी. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को तत्काल उपचार के लिए सीएचसी भेजा, जहां उसे कानपुर रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. घटना के अनावरण के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है.

    Also Read: लखनऊ में शॉर्ट सर्किट से गैस सिलेंडर में हुआ विस्फोट, 3 बच्चियों समेत 5 की मौत

    Share With Your Friends If you Loved it!