• Sun. Dec 22nd, 2024

    बेबी केयर हॉस्पिटल अग्निकांड: FIR में चौंकाने वाले खुलासे, कोर्ट ने आरोपियों को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

    crime

    राजधानी दिल्ली के विवेक विहार में बेबी केयर हॉस्पिटल अग्नि कांड में कार्रवाई का सिलसिला जारी है. इस मामले में दोनों आरोपियों नवीन और आकाश को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया हैय कोर्ट ने दोनों ही आरोपियों को 30 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. बेबी केयर सेंटर में 7 बच्चों की मौत के मामले में आज तक के पास मौजूद FIR की कॉपी में भी कई बड़े खुलासे हुए हैं. 

    Also Read: भीषण गर्मी से त्राहिमाम, महाराष्ट्र के अकोला में लगी धारा 144

    FIR में सामने आया है कि, मौके पर 5 ऑक्सीजन सिलेंडर फटे हुए बरामद हुए थे. 27 ऑक्सीजन सिलेंडर बिल्डिंग के अंदर और बाहर पड़े मिले थे. बेबी केयर के मालिक नवीन खींची और उसके साथियों ने अस्पताल की सुरक्षा का उचित प्रबंध न करके नवजात शिशुओं की जान को खतरे में डालकर अपराध किया है.

    Also Read: पुणे पोर्शे केस: नाबालिग के ब्लड सैंपल में हेराफेरी करने के आरोप में दो डॉक्टर अरेस्ट

    बेबी केयर हॉस्पिटल सिलेंडर ब्लास्ट मामले में पुलिस की कड़ी कार्रवाई

    सिलेंडर ब्लास्ट से आस-पास के मकान के शीशे भी टूट गई और बिल्डिंग में आग लगने से कुछ पदार्थ बिल्डिंग के पास बने ITI कॉलेज में गिरे जिस से वहां आग लग गई और इसकी चपेट में  स्कूटी और एक वैन भी आ गई है. FIR घटना के कुछ देर बाद दर्ज की गई थी, बाद में इसमें दो धाराएं IPC- 304, PIC -308 भी जोड़ी गई थीं. 

    Also Read: Cyclone Remal rips through Bengal: Storm floods farmlands, flattens homes

    सोमवार को डॉ. नवीन ओर डॉ आकाश को लेकर पुलिस कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश करने के लिए निकली. कुछ देर बार दोनों आरोपियों की कोर्ट में पेशी हुई और यहां पुलिस ने 5 दिन की रिमांड की मांग की. कोर्ट ने ये मांग मान ली है. पुलिस लगातार बेबी केयर सेंटर से जुड़ी तमाम जानकारी जुटाने में लगी है.

    Also Read: बिजनौर: कोल्ड ड्रिंक का लालच देकर 9 साल के बच्चे से दुष्कर्म

    लाइसेंस किस के नाम से था खुद डॉक्टर नवीन या उसकी पत्नी के नाम इस बात का पता भी लगाया जा रहा है. जिसके लिए दिल्ली हेल्थ विभाग से सम्पर्क किया जा रहा है. फायर विभाग से भी जानकारी ली जा रही है. 9 मीटर से ऊपर अगर कोई कमर्शियल बिल्डिंग है तो फायर NOC की जरूरत पड़ती है, इसलिए MCD ने आज बिल्डिंग की मैपिंग भी की थी आरोपी डॉक्टरों की डिग्री की भी जांच करवाई जा रही है.

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “बेबी केयर हॉस्पिटल अग्निकांड: FIR में चौंकाने वाले खुलासे, कोर्ट ने आरोपियों को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा”

    Comments are closed.