• Thu. Jan 23rd, 2025

    हरियाणा : तीन बच्चों के साथ महिला पानी टंकी में कूदी, सभी बच्चों की मौत

    जिले के खेरला गांव में मंगलवार को एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ पानी की टंकी में कथित रूप से छलांग लगा दी. पुलिस ने बताया कि घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गई है जबकि महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्होंने बताया कि घटना दोपहर करीब 12 बजे की है जब महिला ने अपने मकान के भीतर बनी टंकी में छलांग लगा दी. पुलिस ने बताया कि बच्चों के रोने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने उन्हें बाहर निकाला लेकिन सभी की मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि शकुनत (33) को अस्पताल ले जाया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. उन्होंने कहा कि महिला कथित रूप से आत्महत्या करने के लिए टंकी में कूदी थी.

    शाम सभी शव उन्हें सौंप दिए गए

    पुलिस ने बताया कि घटना में शबाना (10), साद (8) और चार महीने के इकरार की मौत हो गई है. वहीं घटना के वक्त महिला का 12 वर्षीय बेटा स्कूल में था. नूंह सदर थाने के प्रभारी निरीक्षक भारत सिंह ने बताया कि महिला के पति मोहम्मद आरिफ की तहरीर पर हमने मामला दर्ज कर लिया है. पोस्टमार्टम के बाद आज शाम सभी शव उन्हें सौंप दिए गए हैं. आगे की जांच की जा रही है.

    Share With Your Friends If you Loved it!