• Sun. Feb 23rd, 2025

    सतारा: खेत में मिले महिला के बॉडी पार्ट्स, काले जादू में हत्या की आशंका

    crime scene

    महाराष्ट्र के सतारा जिले के फलटण इलाके में शुक्रवार को एक महिला के शव के टुकड़े मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए आशंका जताई है कि हत्या अंधविश्वास और काले जादू से जुड़ी हो सकती है.

    फलटण पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर सुनील महाडिक ने बताया कि विदानी गांव के पास एक गन्ने के खेत में महिला के शरीर के कुछ अंग मिले हैं. सिर का एक हिस्सा और निचले अंग खेत के पास पाए गए, जबकि धड़ अब भी गायब है.

    इंस्पेक्टर महाडिक ने बताया कि महिला के शरीर के अंग सड़ चुके हैं. शव की स्थिति को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि महिला की हत्या कुछ दिनों पहले की गई होगी.’

    Also Read: 8वें वेतन आयोग अपडेट: सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा

    पुलिस की जांच

    मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है जिसमें काला जादू और अंधविश्वास के एंगल को भी शामिल किया गया है. 

    आसपास के ग्रामीण इलाकों में पूछताछ की जा रही है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. पुलिस के अनुसार, महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. जांच अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, ताकि मौत के समय और कारण का पता लगाया जा सके.

    रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोग अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र जैसी प्रथाओं के प्रभाव में हत्या होने की बात को नकारते नहीं हैं. पुलिस ने कहा कि ‘हम मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.’

    Also Read: Imran Khan, Ex-PM of Pakistan, Gets 14-Year Jail Term in Land Corruption Case

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “सतारा: खेत में मिले महिला के बॉडी पार्ट्स, काले जादू में हत्या की आशंका”

    Comments are closed.